आख़िर क्यों मुगल शासक अपनी बेटियों को कुँवारी रखते थे, जानिए क्या हैं इसके पीछे का राज़

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Viral

आख़िर क्यों मुगल शासक अपनी बेटियों को कुँवारी रखते थे, जानिए क्या हैं इसके पीछे का राज़

आख़िर क्यों मुगल शासक अपनी बेटियों को कुँवारी रखते थे, जानिए क्या हैं इसके पीछे का राज़


Mugal Emperor News  : इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के मन में एक सवाल तो अक्सर आता होगा की ऐसा क्या कारण था जिसकी वजह से मुगल शासको ने अपनी बेटियों या बहनों की शादी नहीं की। मुगल बादशाहों ने कई रानियों से शादी की और उन्हें अपने मुगल हरम का हिस्सा बना लिया। लेकिन क्या कारण रहा जिसकी वज़ह से उन्होंने अपनी बहनों बेटियों को अविवाहित रखा।

मुगल काल में बादशाह अपनी बेटियों या बहनों की शादी रिश्तेदारों में ही करते थे क्योंकि एक नामी परिवार में शादी करने से सत्ता का संघर्ष कम हो जाता था, अगर ऐसा न हों तो कोई और शाही परिवार की राजगद्दी पर बैठेगा। अपनी बहनों बेटियों को अविवाहित रखें जाने का कारण आपको हैरानी में डाल देगा। 

औरंगजेब के समय शाही दरबार में उससे पहले अकबरनामा, जहांगीरनामा, शाहजहांनामा में लिखित कुछ ऐसे किस्से हैं जो इस बात की गवाही देते ही की क्यों मुगल शासकों ने भारत में अपनी बेटियों बहनों की शादी नहीं करवाई। इतिहास में मुगल काल में अत्यधिक लोग मुगलों से सम्बन्ध रखते थे|

 जो भारत के राजाओं से कहीं अधिक महान थे। मुगल शासकों को ये बिल्कुल गवारा नहीं था की वो अपनी बेटी व बहन की शादी भारतीय राजा से करे। अगर ऐसा कोई मुगल बादशाह करता हैं तो उन्हें भारतीय राजा के सामने झुकना पड़ता जो उनके उसूलों के खिलाफ़ था।

कहा जाता हैं की अकबर ने बेटियों बहनों की शादी पर रोक लगा दी थी। लेकिन सच ये भी है की अकबर का विवाह सलीमा सुल्ताना और उनकी चचेरी बहन रुकैया बेगम से हुआ था। अकबर की एक बेटी भी थी आराम बानो जिसका विवाह भी उसके रिश्तेदार से हुआ था। अकबर की पहली बेगम रूकैया बेगम थी लेकिन उन्हें कोई संतान नहीं थी जिसकी वज़ह से अकबर ने सलीमा सुल्ताना से शादी की। और अकबर ने अपनी सभी बेटियों का विवाह अपने ही रिश्तेदारों से करा दिया था।

लेकिन इस समय में सबको गद्दी पर बैठने का लालच था तो इसके लिए भाई ही भाई को मार देता था। और ऐसे में अगर बहन बेटी का रिश्ता कहीं अलग किया जाए तो परेशानी बढ़ जाती थी जिसकी वज़ह से मुगलों ने अपनी बहन बेटी की शादी को लेकर कुछ कानून बनाए।

मुगलों के समय में बादशाह बनना बहुत ही चुनौती भरा कार्य था। शाहजहां ने शहरयार को मार डाला, औरंगजेब दारा मुराद को मार डाला, बहादुरशाह आज़म और कंबख्श को मार डाला, फिर मुहम्मदशाह, शजहन तृतीय और नेकुसीयर को मार डाला। 

यहीं नहीं अकबर ने भी अपने जीवनकाल में भी कई बार खाने में जहर डालकर मारने की कोशिश की थी। ऐसे में रिश्तेदारी से बाहर शादी करना सत्ता के लिए और भी मुश्किलें खड़ी कर सकता था जिसके चलते मुगलों को अपनी बहनों बेटियों की शादी रिश्तेदारी में ही करनी पड़ती थी और इसी वजह से बहुत सारी बहन बेटी अविवाहित रही।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured