कल से सिनेमा हॉल में नए अंदाज में देखिए अपनी पसंदीदा फिल्म

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

कल से सिनेमा हॉल में नए अंदाज में देखिए अपनी पसंदीदा फिल्म

कल से सिनेमा हॉल में नए अंदाज दिखाये अपनी पसंदीदा फिल्में सिनेमा हॉल को खोलने की मिली मंजूरी । जनवरी माह में भारत देश में दस्तक दे चुकी महामारी ने मार्च माह तक धीरे-धीरे अपने पैर पसारना शुरू कर चुका था। इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 मार्च को लॉक डाउन


कल से सिनेमा हॉल में नए अंदाज दिखाये अपनी पसंदीदा फिल्में सिनेमा हॉल को खोलने की मिली मंजूरी ।

जनवरी माह में भारत देश में दस्तक दे चुकी महामारी ने मार्च माह तक धीरे-धीरे अपने पैर पसारना शुरू कर चुका था। इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 मार्च को लॉक डाउन लागू कर दिया था।

जिस से लेकर अभी तक ले ही अन्य स्थानों को लॉकडाउन से मुक्ति दे दी और खोलने की इजाजत भी दे दी गई। परंतु सिनेमा हॉल अभी तक इससे वंचित रह गए थे, जिसे अब कल से कुछ नए अंदाज में इस तरह खोला जाएगा।

कल यानिं कि 15 अक्टूबर शुक्रवार से सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत दे दी है। वही अभी इस हफ्ते इक्का-दुक्का मूवी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। फिलहाल बड़े पर्दे पर दिखाए जाने वाले शो उसकी टाइमिंग और सीटिंग प्लान क्या होगा इसे भी पूर्ण करने का कार्य अंतिम चरण पर है।

वही सिनेमा हॉल में मूवी देखते वक्त इंजॉय करने वाले पॉपकॉर्न कोकोकोला इत्यादि को भी पूर्ण सुरक्षा के साथ मॉल में आने वाले दर्शकों को दिया जाएगा। ग्राहकों को यह सर्व करने वाले स्टाफ को पहले ही सेफ्टी किट उपलब्ध करवा दी जाएगी।

आईनॉक्स में मौजूद होगी स्टॉक पीपीई किट्

INOX लीजर लिमिटेड के सीईओ आलोक टंडन ने अपनी वेबसाइट बना ली है। वह मशहूर मूवी टिकट एग्रीगेटर्स के अलावा अपने प्‍लेटफॉर्म पर भी टिकट बेचेंगे। कोरोना काल में फिल्‍में देखने का अनभुव डिजिटल होने जा रहा है।

आपको टिकट से लेकर स्‍नैक्‍स तक ऑनलाइन ऑर्डर करने होंगे। INOX में स्‍टॉक पीपीई किट्स मौजूद होंगी ताकि जरूरत पड़ने पर दर्शक उन्‍हें खरीद सकें।

लगभग 6 महीने से बंद पड़े पीवीआर मालिकों का जोर अब पूरी तरीके से मुनाफे पर होगा। क्योंकि इन 6 महीनों में पीवीआर को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। यही कारण है कि पहले से टिकट के दाम सही से तय किए जाएंगे।

इतना ही नहीं कल से खोले जाने वाले पीवीआर व मल्टीप्लेक्स चेन ने दर्शकों को डिस्काउंट ऑफर फ्री कर दिया है। PVR सिनेमाज ने क्रिस्‍टोफर नोलन फेस्टिवल, अनमिसेबल हिट्स जैसे इवेंट्स के अलावा पंजाबी और बंगाली फिल्‍में भी दिखाने की तैयारी की है।

मिराज सिनेमा के अमित शर्मा ने कहा कि चूंकि यह इंडस्‍ट्री सबसे आखिर में खुल रही है, सिनेमा को हायजीन का खास ध्‍यान रखना पड़ेगा।

अगले महीने से हॉलीवुड और बॉलीवुड का बजेगा डंका

शुरुआत में क्षेत्रीय भाषाओं की कुछ फिल्‍में रिलीज हो रही हैं। मिराज सिनेमा के अमित शर्मा के अनुसार, ‘पूरी इंडस्‍ट्री की नजरें बंगाली फिल्‍मों की परफॉर्मेंस पर होगी। इसके अलावा पंजाबी और तेलुगू की कुछ फिल्‍में भी आ रही हैं। अगले महीने से हमें हॉलिवुड और बॉलिवुड की फिल्‍में देखने को मिल सकती हैं।’

इस खबर के बाद से उन लोगों में खासकर युवाओं में खुशी की लहर देखी जा सकती है। क्योंकि महीनों से युवा अपने दोस्तों परिवारों के साथ अच्छा समय गुजारने के लिए कहीं बाहर जाने की सोच रहे थे, लेकिन बढ़ते हुए संक्रमण के कारण उनके पैरों में जंजीर से बंधी हुई थी।

अब पीवीआर खोले जाने से उन्होंने भी चैन से सांस ली है। अब उन्हें यकीन है कि वह पूरी सुरक्षा के साथ व महीनों बाद अच्छा समय अपने दोस्त और परिवारों के साथ व्यतीत कर पाएंगे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured