इस गांव को कहा जाता है कुवारो का गांव , यंहा नहीं होती लड़को की शादी, जानिए क्यों ?

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

इस गांव को कहा जाता है कुवारो का गांव , यंहा नहीं होती लड़को की शादी, जानिए क्यों ?

इस गांव को कहा जाता है कुवारो का गांव , यंहा नहीं होती लड़को की शादी, जानिए क्यों ? 


 भारत को गांवों का देश कहा जाता है और यहां की गांवों की खूबसूरती, खेती, और पक्षियों की चहचहाहट सभी को प्रिय है। गांवों की महकी हवा और शहर की व्यवस्था का अलग ही महत्व है। वर्तमान में, भारत में हजारों गांव हैं, जिनमें विशेषत: विशेषता है।

इन गांवों में से एक गांव भी है, जिसे 'बैचलर्स विलेज' या 'कुंवारों का गांव' कहते हैं। इस गांव की खासियत यह है कि यहां की जनता में विवाह नहीं होता है। गांव के बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो वे शहरों जा कर काम करते हैं और वहीं रहते हैं। इसी वजह से यह गांव 'कुंवारों का गांव' कहलाता है। 

यह गांव बिहार के कैमूर जिले के अधौरा तहसील में स्थित है। यहां की विशेषता यह है कि यहां के लोगों में शादी करने का एक विशेष तरीका है और वे अपनी विवाहित जिंदगी को शुरू नहीं करते। 

इस गांव को 'कुंवारों का गांव' कहने की वजह यह है कि यहां के लोग अपने बच्चों को जल्दी शादी करने के लिए नहीं बुझाते और उन्हें उनकी इच्छा अनुसार विवाह करने का समय देते हैं। 

क्यों कहा जाता है कुंवारों का गांव

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस गांव को कुंवारों का गांव क्यों कहा जाता है। आपको बता दें कि इस गांव में कई लोग ऐसे जिन्होंने कभी शादी नहीं की है। इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस गांव में बीते 50 सालों में एक बार ही शादी की शहनाई बजी है। 

Jagranjosh

साल 2017 में बजी थी पहली शहनाई

इस गांव में पहली शहनाई साल 2017 में बजी थी, जब यहां रहने वाले एक शख्स ने गांव से बाहर किसी महिला से शादी की थी। हालांकि, इससे पहले यहां रहने वाले लोग गांव से बाहर ही जाकर शादी करते थे। 

क्या है यहां शादी न होने की वजह

बिहार का यह गांव दरअसल, एक रिमोट एरिया में है। यहां पहुंचने के लिए रास्ते को लेकर बड़ी समस्या है। इसके साथ ही यहां पर बिजली, पानी का भी संकट है और संचार के अन्य माध्यमों से संपर्क करने में परेशानी होती है।

इस समस्या की वजह से कोई भी यहां पर अपनी बेटी की शादी नहीं करता है। हालांकि, इसको देखते हुए साल 2017 में कुछ युवाओं ने गांव आने के लिए पहाड़ी रास्ते को काटकर सड़क निकाली, जहां से मोटर वाहन आसानी से जा सके। इस रास्ते को एक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से निकाला गया है। 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured