1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर चलेगी ये बाइक्स , जाने इसकी कीमत

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर चलेगी ये बाइक्स , जाने इसकी कीमत

 1  लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर चलेगी ये बाइक्स ,  जाने इसकी कीमत


Best Mileage And Low Maintenance Bikes: भारतीय बाजार में ज्यादा माइलेज और कम खर्च पर चलने वाली बाइक्स का हमेशा से ही बोलबाला रहा है. यही वजह है कि आज भी बाजार में 100-125 सीसी की बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं. इन बाइक्स में माइलेज तो अच्छा मिलता ही है साथ में इनके मेंटेनेंस और इंश्योरेंस पर भी बेहद कम खर्च करना पड़ता है. अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर माइलेज और कम खर्च वाली बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में जिनमें आपको 75 किलोमीटर तक की माइलेज मिलेगी साथ ही सर्विस कॉस्ट भी बेहद कम होगा.

 

Hero Motocorp

Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स कंपनी की लाइनअप में सबसे बेहतर माइलेज देने वाली बाइक है. एचएफ डीलक्स में 97.2 cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 5.9 kW पॉवर और 8.05 एनएम का टॉर्क मिलता है. यह बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट के विकल्प में आती है. यह बाइक में कंपनी की फ्यूल सेविंग टेक्नोलॉजी i3S के साथ भी आती है.

 

Hero Motocorp

हीरो एचएफ डीलक्स को चार वेरिएंट में बेचा जा रहा है. इसकी कीमत 62,862 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 70,012 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इस बाइक में 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक और एक्सेसरीज के तौर पर यूएसबी मोबाइल चार्जर भी मिलता है. इस बाइक में आपको 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज आसानी से मिल जाएगी.

 

bajaj

Bajaj Platina 100: बजाज प्लेटिना 100 काफी लम्बे समय से बाजार में बिक रही है. प्लेटिना 100 में 102सीसी का फ्यूल एफिसिएंट डीटीएस-आई इंजन मिलता है जो 7.9 बीएचपी की पॉवर और 8.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है.

Bajaj

Bajaj Platina 100 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके 110 सीसी ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,400 रुपये है. बजाज प्लैटिना देश की एकमात्र 110 सीसी बाइक है जिसके साथ कंपनी ने ABS जैसा महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर दिया है. प्लेटिना 100 में कंपनी 65-70 किलोमीटर की मिलेगी मिलने का दावा करती है.

TVS

TVS Star Sport: टीवीएस स्टार स्पोर्ट इंडियन मार्केट में सबसे बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक है. इसमें 110cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 6.03 बीएचपी की पॉवर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक अपडेटेड बीएस-6 फेज-2 नॉर्म्स का पालन करती है और E20 ईंधन से भी चलने में सक्षम है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.

TVS

कंपनी का दावा है कि स्टार स्पोर्ट बाइक एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे सकती है. कंपनी इस बाइक में ईकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है जिससे बाइक बेहतर माइलेज देने में सक्षम हुई है. टीवीएस स्टार स्पोर्ट को दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है जिनमें ES और ELS शामिल हैं. इनकी एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमत क्रमशः 59,431 रुपये और 70,773 रुपये है.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured