7 लाख से कम कीमत में मिलने वाली ये 2 कारें कर रहीं सेल्स में हैट्रिक , लोगों को आ रही खूब पंसद

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

7 लाख से कम कीमत में मिलने वाली ये 2 कारें कर रहीं सेल्स में हैट्रिक , लोगों को आ रही खूब पंसद

सबसे ऊपर अपनी जगह


 Top Selling Hatchbacks: भारतीय बाजार में लोग बेशक एसयूवी गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इनकी बिक्री भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन कुछ हैचबैक कारों ने भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी हैं. इनकी बिक्री इतनी है कि हर महीने ये कारें सेल्स लिस्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बना रही हैं. हर महीने ये कारें अच्छी संख्या में बिक रही हैं. अगर सितंबर 2023 की बिक्री को देखें तो मारुति बलेनो और वैगनआर सेल्स लिस्ट में टॉप पर हैं.

आंकड़ों को देखें तो पिछले महीने बलेनो की 18,417 यूनिट्स और वैगनआर की 16,250 यूनिट्स की बिक्री हुई है. ये दोनों कारें पिछले दो-तीन महीने से बिक्री में टॉप पर चल रही हैं. इन दोनों कारों की सेल्स हर महीने 35,000 यूनिट्स से भी ज्यादा की हो रही है. खास बात ये है कि दोनों कारें 7 लाख रुपये से कम के बजट में उपलब्ध हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

मारुति बलेनो
बलेनो मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक है. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. बाजार में बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से है. बलेनो में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी बलेनो को सीएनजी वर्जन में भी पेश करती है. बलेनो के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. माइलेज की बात करें, तो इस कार के पेट्रोल मॉडल में ये 22.94 kmpl और सीएनजी में 30.61km/kg की माइलेज मिलने का दावा किया गया है.

मारुति वैगनआर
वैगनआर अपनी स्पेस और कम्फर्ट के लिए खूब पसंद की जाती है. टॉल बॉय डिजाइन होने के वजह से इसमें भरपूर हेडरूम और लेगरूम मिलता है. वैगनआर की बात करें तो कंपनी इसके बेस मॉडलों को 1.0 लीटर के-सीरीज इंजन में बेचती है, जबकि टॉप मॉडलों में यह कार 1.2-लीटर इंजन के साथ आती है. इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 88.5 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इसके मैन्युअल गियरबॉक्स वेरिएंट की कीमत 6.75 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 7.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

वैगनआर में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स मिलते हैं. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट पर) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मारुति वैगन आर का मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है.

.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured