आज से शुरू फेस्टिव सीजन ,लग्जरी प्रोडक्ट्स और गोल्ड की खरीदने को तैयार, इस बार बीते साल से ज्यादा खर्च करेंगे 70% लोग

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

आज से शुरू फेस्टिव सीजन ,लग्जरी प्रोडक्ट्स और गोल्ड की खरीदने को तैयार, इस बार बीते साल से ज्यादा खर्च करेंगे 70% लोग

आज से शुरू फेस्टिव सीजन ,लग्जरी प्रोडक्ट्स और गोल्ड की खरीदने को तैयार, इस बार बीते साल से ज्यादा खर्च करेंगे 70% लोग


आज से शुरू फेस्टिव सीजन ,लग्जरी प्रोडक्ट्स और गोल्ड की खरीदने को तैयार, इस बार बीते साल से ज्यादा खर्च करेंगे 70% लोग

Haryana khabar : आज से शुरू त्योहारों के सीजन में लग्जरी प्रोडक्ट्स, कपड़े, गोल्ड और मकानों की बिक्री ज्यादा होगी। ग्लोबल टेक फर्म द ट्रेड डेस्क के मुताबिक, 70% भारतीय खर्च बढ़ाने के लिए तैयार हैं। ऐसे लोग पिछले साल के मुकाबले 35% ज्यादा हैं। इस उत्साह की वजह ये है कि सर्वे में शामिल 53% लोगों की माली हालत सुधरी है।

प्रोफेशनल सर्विसेज नेटवर्क डेलॉय और स्ट्रैट्जी कंसल्टिंग फर्म रेडसीर के मुताबिक, पिछले साल 45 दिन के त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं ने 3.2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस साल ये आंकड़ा करीब 25% बढ़कर 4 लाख करोड़ से ऊपर निकल सकता है। ये कोविड से पहले के मुकाबले 60% ज्यादा है। 2019 के त्योहारों में 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

इस साल मई से अब तक सोने की कीमत 20-25% घटकर 59,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है। एलकेपी सिक्युरिटीज के वीपी (रिसर्च) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि त्योहारों में हर साल फिजिकल गोल्ड की मांग बढ़ जाती है। इस साल त्योहारों से पहले सोना सस्ता भी हुआ है। इसके चलते न सिर्फ गहनों के लिए, बल्कि निवेश के लिए भी सोने की खरीद बढ़ेगी।

स्क्वेयर यार्ड्स की संस्थापक और सीओओ कणिका गुप्ता शौरी के मुताबिक नए घरों की डिमांड बढ़ रही है। मिलेनियल्स (27-42 साल के युवा) की ओनरशिप बढ़ रही है। कुछ लोग अब बड़े घर में शिफ्ट होना करना चाह रहे हैं।


क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चीफ मेंटर राहुल मेहता के मुताबिक, त्योहारों में बीते साल से न्यूनतम 10% ज्यादा बिक्री होगी। कुछ माह पहले तक गैर-जरूरी खर्चों में कमी आई थी, लेकिन अगस्त से हालात सुधरे हैं।

वाहन कंपनियों के संगठन सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि अगस्त में कारों की बिक्री से उत्साह बढ़ा है। हमें लगता है कि त्योहारों में बिक्री और बढ़ेगी। एसयूवी की डिमांड सबसे ज्यादा देखी जा रही है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured