कंपनी ला रही है अपना IPO, SEBI के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट्स

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

कंपनी ला रही है अपना IPO, SEBI के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट्स

कंपनी ला रही है अपना IPO, SEBI के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट्स


इस साल अब तक कई कंपनियों के IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) आ चुके हैं. हर कुछ दिन बाद किसी न किसी IPO के खुलने की खबर मिल जाती है. ऐसा महसूस होने लगा है जैसे IPOs की बारिश हो रही है. अब भारत की पहली ऑप्टो-सेमीकंडक्टर चिप्स निर्माता कंपनी पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Polymatech Electronics Limited) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी के इस संबंध में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास जरूरी दस्तावेज भी जमा करा दिए हैं.

IPO लाने की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. इस आईपीओ में 750 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू जारी किए जाएंगे. खंबाटा सिक्योरिटीज लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

 उद्देश्य और निवेश की योजना

कंपनी की योजना आईपीओ से जुटाई गई रकम को ओरगादम, कांचीपुरम, तमिलनाडु में अपनी मौजूदा फैसिलिटी को बढ़ाने और नई मशीनरी खरीदने पर खर्च करेगी। कंपनी के इक्विटी शेयरों को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

कंपनी का परिचय

पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 2007 में एक विदेशी कंपनी के रूप में स्थापित की गई थी। इसके बाद, 2016 और 2017 में संशोधित शेयर खरीद समझौतों के माध्यम से मौजूदा प्रमोटर्स ईश्वर राव नंदम और उमा नंदम द्वारा उसका अधिग्रहण किया गया।

यह कंपनी ऑप्टो-सेमीकंडक्टर चिप्स और ल्यूमिनरीज का प्रोडक्शन करती है। इस आईपीओ से प्राप्त होने वाली रकम का इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने पर करेगी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured