देखिए पत्रकार नरिंदर कौर ने कैसे दिया जवाब जब ब्रिटेन के टीवी शो में हुई बहस, बोली कोहिनूर भारत को वापस दो

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

देखिए पत्रकार नरिंदर कौर ने कैसे दिया जवाब जब ब्रिटेन के टीवी शो में हुई बहस, बोली कोहिनूर भारत को वापस दो

Kohinoor


ब्रिटेन में अक्सर कोहिनूर हीरे का मुद्दा गरमाया रहता है। ऐसे में हाल ही में दोबारा कोहिनूर हीरे को भारत को वापस लौटाने की मांग उठ गई है। दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं कि ब्रिटेन के राजा चार्ल्स के राज्याभिषेक में महारानी कैमिला दिवंगत महारानी विक्टोरिया के कोहिनूर हीरे लगे ताज को नहीं पहनेंगी। 
इस खबर के सामने आते ही ट्विटर पर मूल की पत्रकार नरिंदर कौर ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें कोहिनूर हीरे को लेकर टीवी शो में जोरदार बहस होती नजर आ रही है। Kohinoorआपको बता दें कि इस टीवी शो में पत्रकार खुद मौजूद थी और उनकी कोहिनूर हीरे को वापस भारत लेकर आने पर बहस हो रही थी। ब्रिटेन के एक मशहूर टीवी शो पर लेखिका और प्रसारकर्ता एम्मा वेब और भारतीय मूल की पत्रकार नरिंदर कौर में कोहिनूर के मुद्दे पर तीखी बहस हो गई। 
दरअसल इस वीडियो पे साफ तौर पर देखा गया है कि इस हीरे को लेकर कौर और एमा वेब के बीच में काफी बहस हो रही है। दरअसल एम्मा वेब ने दावा किया कि कोहिनूर हीरे के स्वामित्व पर विवाद है। जिस पर नरिंदर कौर ने कहा कि आप इतिहास के बारे में नहीं जानती हैं। एम्मा वेब ने कहा कि 'सिख साम्राज्य का लाहौर पर भी शासन था तो क्या पाकिस्तान भी इस पर दावा करेगा? एम्मा ने कहा कि सिख साम्राज्य ने कोहिनूर हीरे को ईरानी साम्राज्य से चुराया था और ईरानी साम्राज्य ने मुगल शासकों पर आक्रमण करके इसे छीना था तो इस वजह से कोहिनूर हीरे के स्वामित्व पर विवाद है।'

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured