रॉयल एनफील्ड की नई बाइक का टीजर हुआ जारी , 450cc इंजन से होगी लैस

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक का टीजर हुआ जारी , 450cc इंजन से होगी लैस

बाइक


भारत में मिडिल वेट बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द ही हिमालयन 452 बाइक लॉन्च करने वाली है. हालांकि, कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस बाइक टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर में कंपनी ने बाइक का पूरी तरह खुलासा कर दिया है जिससे कई जानकारियां सामने आई हैं. टीजर सामने आते ही इस बाइक का इंतजार कर रहे लोगों के अंदर जोश भर गया है. बाइक के टीजर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

टीजर में सफेद रंग की बाइक को दिखाया गया है. हिमालयन 452 को देखकर ये पता लगाया जा सकता है कि ये बाइक अपनी ऑफ-रोड इमेज को बरकरार रखेगी. इसमें एक हाई सेट राउंड एलईडी हेडलाइट लगाया गया है जो कि फिक्स्ड है. वहीं बाइक के फ्यूल टैंक में ग्राफिक्स दिए गए हैं. बाइक के फ्रंट फेंडर को काफी हाई सेट किया गया है. बाइक के फ्यूल टैंक को प्रोटेक्ट करने के लिए साइड फ्रेम भी दिए गए हैं. कंपनी ने इस बाइक में छोटा साइलेंसर दिया है जिसपर सिल्वर साइलेंसर गार्ड लगाया गया है. बाइक का टेल सेक्शन काफी स्लिम है और इसके पीछे एलईडी टेललाइट मिलने की उम्मीद है.

इंजन और स्पेसिफिकेशंस
रॉयल एनफील्ड हिमालयन को नए 451.65cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से पॉवर मिलेगी. यह इंजन 8000 आरपीएम पर 39.57 की पॉवर और 45 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. यह बाइक डुअल डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड डुअल चैनल ABS के साथ आ सकती है.

कितनी होगी कीमत?
नई हिमालयन 452 की बात करें तो इसकी कीमत 2.70 लाख – 2.80 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. लॉन्चिंग के बाद यह बाइक KTM390 Adventure, BMW G 310 GS और Yezdi Adventure को टक्कर देगी. उम्मीद है कि ये बाइक अक्टूबर के अंत तक या नवंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च हो जाएगी.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured