रितु महेश्वरी ने अपना सपना किया पूरा, पिताजी का बिजनेस छोड़ बनी आईएएस अधिकारी, पति भी है सरकारी ऑफिसर

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

रितु महेश्वरी ने अपना सपना किया पूरा, पिताजी का बिजनेस छोड़ बनी आईएएस अधिकारी, पति भी है सरकारी ऑफिसर

Ritu maheshvari


जैसे एक पुरुष की कामयाबी के पीछे एक महिला का हाथ होता है। इसी तरीके से महिला की कामयाबी के पीछे भी उसकी पूरी फैमिली का हाथ होता है। ऐसे ही एक कहानी है। यूपी की आईएएस की जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। हम बात कर रहे हैं। आईएस ऋतु महेश्वरी की जो कि हाल ही में नोएडा की डीएम बनी है। पंजाब की बेटी ने यूपी में अपना नाम कर दिया है। पहले यह यूपी की आईएससी नोएडा के डीएम है।
आपको बता दें कि आईएएस ऋतु महेश्वरी पंजाब की रहने वाली हैं। इनका जन्म पंजाब में हुआ और उन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई की है। उन्होंने बीटेक की है, लेकिन उनका मन इस पढ़ाई में नहीं लगा। तो उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और एक आईएएस अधिकारी बनी। ऋतु महेश्वरी
बता दे कि ऋतु महेश्वरी कोई आम महिला नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की चर्चा में रहने वाली एक आईएएस अफसर है। जिन्होंने पंजाब में जन्म लिया, इनका जन्म 14 जुलाई 1978 में एक बिजनेस फैमिली में हुआ, लेकिन उन्होंने ठाना की वे अपना फैमिली बिजनेस की जगह आईएएस की अधिकारी बनेंगे। जिसमें उनके पिता ने उनको काफी सपोर्ट किया।
ऋतु महेश्वरी ने अपनी पढ़ाई पंजाब के इंजीनियरिंग कॉलेज इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक पास किया। वह साल 2003 की IAS अधिकारी हैं। आईएएस रितु महेश्‍वरी को उनके काम के लिए कई ऑवर्ड मिल चुके है।
वह यूपी की प्रसिद्ध सरकारी अधिकरियों की लिस्ट में शामिल हैं। वह यूपी के शाहजहांपुर, गाजियाबाद, अमरोह, गाजीपुर में कई पदों पर काम कर चुकी हैं।
बता दें कि आईएएस रितु माहेश्वरी के पति भी एक आईएएस है, जिनका नाम मयूर माहेश्वरी है। नोएडा की डीएम सुहास एलवाई हैं, जो फिलहाल टूर्नामेंट खेलने के लिए स्पेन गए हुए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की जिम्मेदोरी रितु माहेश्वरी को दी गई हैं। 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured