PNB के कारोबार में हुई वृद्धि, शेयरों में आया उछाल; अब 3% गिरावट के साथ कर रहे ट्रेड!

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

PNB के कारोबार में हुई वृद्धि, शेयरों में आया उछाल; अब 3% गिरावट के साथ कर रहे ट्रेड!

PNB के कारोबार में हुई वृद्धि, शेयरों में आया उछाल; अब 3% गिरावट के साथ कर रहे ट्रेड!


पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), भारतीय पब्लिक सेक्टर का जाना माना बैंक है और इस वक्त PNB को लेकर एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है. हाल ही में बैंक ने सालाना आधार पर अपने कारोबार में वृद्धि की जानकारी दी है जिसके बाद बैंक के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है. 

PNB के कारोबार में हुई वृद्धि
बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि बैंक के कारोबार में सालाना आधार पर लगभग 11.3% जितनी वृद्धि देखने को मिली है. इस वृद्धि के बाद वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान बैंक का कारोबार 22.5 लाख करोड़ रुपयों पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं, बैंक के जमा में भी वृद्धि देखने को मिली है. सालाना आधार पर बैंक के जमा में 9.7% की वृद्धि हुई है जिसके बाद बैंक के पास कुल जमा राशि 13.08 करोड़ रुपयों पर पहुंच गई है. बैंक के पास मौजूद कुल जमा राशि यानी 13.08 करोड़ रुपयों में से 12.76 लाख करोड़ रुपए का जमा बैंक को घरेलु रूप से प्राप्त हुआ है. 

PNB के एडवांस में भी हुई वृद्धि 
PNB (Punjab National Bank) के CASA जमा में भी वृद्धि देखने को मिली है. आपको बता दें कि बैंक के CASA जमा में लगभग 2.6% की वृद्धि देखने को मिली थी जिसके बाद बैंक के पास मौजूद कुल CASA जमा 5.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि पिछले साल इसी क्वार्टर के दौरान बैंक के पास मौजूद CASA जमा की कीमत 5.2 लाख करोड़ रुपए हुआ करती थी. बैंक के ग्लोबल कुल एडवांस को फिलहाल 9.4 लाख करोड़ रुपयों के स्तर पर दर्ज किया गया है और सालाना आधार पर इनमें भी 13.8% की वृद्धि देखने को मिली है. इतना ही नहीं बैंक के घरेलु एडवांस में भी वृद्धि देखने को मिली है. इनमें सालाना आधार पर 13.9% की वृद्धि देखने को मिली है जिसके बाद यह 9.08 लाख करोड़ रुपयों के स्तर पर पहुंच गए हैं. 

शेयरों में आया उछाल पर फिर गिरे शेयर
आपको बता दें कि पिछ्ले एक साल के दौरान निफ्टी ने 12.5% की दर से वृद्धि की है लेकिन इसी समय सीमा के दौरान PNB (Punjab National Bank) आज के कारोबारी दिन की शुरुआत के दौरान PNB (Punjab National Bank) के शेयरों में 1.6% जितनी उछाल देखने को मिली थी. लेकिन खबर लिखे जाने तक बैंक के शेयरों में 3.32% की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद बैंक के शेयर 77.10 प्रति शेयर की कीमत पर ट्रेड कर रहे थे.
 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured