क्या आप भी 12th के बाद पढ़ने के लिए जाना चाहते है USA, जाने खर्च और दाखिला की प्रक्रिया की पूरी जानकारी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

क्या आप भी 12th के बाद पढ़ने के लिए जाना चाहते है USA, जाने खर्च और दाखिला की प्रक्रिया की पूरी जानकारी

छिंदवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की 2 सप्ताह तक रद्द ,  यात्रियों को होगी परेशानी 


Eligibility Criteria study USA after 12th:   स्टूडेंट ने मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास की हो. 12वीं में पास % उतना होना चाहिए, जितना वहां मांगा गया है, जहां वे दाखिला लेना चाहते हैं. स्टूडेंट्स को English language proficiency test पास करने होंगे. जिसमें IELTS, TOEFL वगेरह शामिल हैं. इनके अलावा भी और क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किया गया है, जानिए डिटेल.

 

 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने का प्लान है तो इसे जरूर पूरा कीजिए. लेकिन इसके लिए आपको बहुत सारी चीज़ों की गहराई से नॉलेज होनी चाहिए. तमाम चीज़ों में से जो सबसे अहम है, वह है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया. आज हम आपको बताने जा रहे हैं 12th के बाद USA (संयुक्त राज्य/अमेरिका) में पढ़ने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किया गया है. USA पढ़ाई के लिए वर्ल्ड-क्लास डेस्टिनेशन मानी जाती है. यह जगह पढ़ने के लिए प्राचीन काल से ही छात्रों के बीच पसंदीदा रहा है.

 

 

यूएसए उन छात्रों के बीच पहली पसंद है, जिन्होंने कॉलेज की दुनिया में कदम रखने के लिए अभी-अभी स्कूल पास किया है. इंडियन स्टूडेंट्स को 12वीं के बाद usa में पढ़ने के लिए व्यापक स्कोप है, जिसमें यूएसए के अलग अलग हिस्सों में विभिन्न यूनिवर्सिटीज में बहुत से कोर्सेज किए जा सकते हैं. जानिए वहां पढ़ाई करने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया.

स्टूडेंट ने मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास की हो. 12वीं में पास % उतना होना चाहिए, जितना वहां मांगा गया है, जहां वे दाखिला लेना चाहते हैं. स्टूडेंट्स को English language proficiency test पास करने होंगे. जिसमें IELTS, TOEFL वगेरह शामिल हैं. अंग्रेजी बोलने की स्टूडेंट्स की क्षमता चेक करने के लिए SAT या ACT जैसे विभिन्न standardized tests हैं. ये टेस्ट्स विश्वविद्यालयों की ओर से छात्रों की नॉलेज का मूल्यांकन करने के लिए लिए जाते हैं.

इन लेग्वेज प्रोफिशियंसी टेस्ट और स्टैंडरडाइज्ड टेस्ट के अलावा भी बहुत की बातें अहम रोल निभाती हैं. जिसमें essays, SOPs, LORs और अन्य extracurricular activities से छात्र की प्रोफ़ाइल बनती है. जो स्टूडेंट्स USA की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का प्लान बना रहे हैं उनके लिए यहां का खर्च जानना भी अहन चीज़ों में से एक है. यहां पर पढ़ाई के लिए तय खर्चों में सबसे ज्यादा खर्च फीस 'ट्यूशनव फीस' और लिविंग चार्ज के तौर पर ली जाती है.

USA में पब्लिक (सरकारी) यूनिवर्सिटीज में UG PG कोर्सेज की औसतन ट्यूशन फीस $25,000 यानी INR 18,00,000 लाख तक है. प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में UG PG कोर्सेज की औसतन ट्यूशन फीस $37,000 यानी INR 26,00,000 लाख तक है. इसके अलावा फूड के लिए ऐवरेज कोस्ट करीब $500- $1000 यानी INR 36,000- 72,000 तक आती है. accommodation का खर्चा $1,500-2,000 महीना तक रहता है. ट्रांस्पोर्टेशन के लिए कम के कम भी महीने का खर्च $100-200 यानी INR 7,200- 14,000 तक पड़ता है.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured