cake video viral : रोड पर लड़किया काट रही थी केक, हुआ कुछ ऐसा ही वायरल हो गया वीडियो

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

cake video viral : रोड पर लड़किया काट रही थी केक, हुआ कुछ ऐसा ही वायरल हो गया वीडियो

केक वीडियो


Haryana kabhar news ( Haryana) हमने केक(cake)  तो कई तरह के कटे हुए देखे हैं, यानी कि कोई अपने दोस्तों के लिए 12:00 बजे के काटता है तो कोई पार्टी में केक काटते हैं।  लेकिन आज गाजियाबाद( gaziabad) में एक ऐसा केक कटा है।  जिसे देखकर सब हैरान हो गए और वह वीडियो सोशल( social media) मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दे।

गाजियाबाद ही एक ऐसा सबसे पहली जगह है जहां सबसे लंबे सिंगल पिलर एलिवेटेड( alivated) रोड पर लोग हुड़दंग आए दिन मचाते हैं। वहा कितनी पाबंदियां लग जाए लेकिन वहां पर हुड़दंग मचाने वाले लोग आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर ही देते हैं जो वहां की वीडियो वायरल होती ही रहती है।

cake


हाल ही में नंदग्राम थाना में राजनगर एक्स्टेंशन से होकर एनएच9( NH9) को जाने वाली एलिवेटेड रोड का ही एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है।  जिसमें साफ दिखाई दे रहा है, कि कैसे एक युवक और दो  युवतियों तीनों ने कार के बोनट पर केक काटा और फिर तेज आवाज में फिल्मी गानों पर तीनों डांस करते दिखाई दिए।  

सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि जहां वह सारे खड़े होकर डांस कर रहे थे ,वह तीव्र मोड़ है।  जिससे आसानी से  हादसे  हो सकते हैं और उनकी जान जोखिम में आ सकती थी। एलिवेटेड रोड पर यूपी गेट के पास तिरछी खड़ी गाड़ी के पास खड़े हो गए यह हंगामा किया गया। जिसके बाद यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल भी हो रही है।

केक

लेकिन हमारी पुलिस भी कोई कम नहीं जैसे ही यह  सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लाइक्स पा रही थी वैसे ही कौशांबी पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और युवक को गिरफ्तार कर लिया वहीं गाड़ी भी सील कर दी गई है।


इतना ही नहीं कौशांबी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और इस चीज की भी जांच करें कि एलीवेटड रोड(alivated road)   पर किसी प्रकार का स्टंट किया तो नहीं गया।  वहीं इस घटना का भी वीडियो वायरल हो गया वीडियो में तेज आवाज में दोनों युवतियों डांस कर रही है। इन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी करी और कार के बोनट पर रखकर केक काटा लेकिन जहां उन्होंने कहा वह काफी तीव्र मोड़ था वहां पर जान का खतरा भी हो सकता था।

इसमें  गाड़ी से तेज आवाज में म्यूजिक भी बज रहे थे इसमें यातायात बंधित होने के साथ-साथ वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।  वही एसीपी का कहना है कि गाड़ी नंबर के आधार पर युवक की पहचान खोड़ा निवासी विकास श्रीवास्तव( vikash Srivastav)  के रूप में की गई है तीनों का कौशांबी क्षेत्र थाना में एलिवेटेड रोड पर यातायात प्रभावित कर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured