शोरूम आते ही ये कार बनी 'नंबर-1' ,माइलेज और लुक देकर रह जाओगे दंग

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

शोरूम आते ही ये कार बनी 'नंबर-1' ,माइलेज और लुक देकर रह जाओगे दंग

 शोरूम आते ही ये कार बनी  'नंबर-1'  ,माइलेज  और लुक देकर रह जाओगे दंग 


Best Selling Car : भारतीय बाजार में कारों की जबरदस्त बिक्री चल रही है. हैचबैक और एसयूवी से लेकर 7-सीटर एमयूवी कारों तक सभी सेगमेंट की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है. हालांकि हैचबैक कारों ने पिछले महीने भी सेल्स के मामले में टॉप पर रहीं. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों में 3 कारें हैचबैक ही रहीं. हालांकि, नंबर-1 कार का अलग ही जलवा रहा. सितंबर 2023 में इसे खरीदने के लिए शोरूम पर भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों के प्यार ने इसे सबसे ज्यादा बिकने वाली नंबर-1 कार बना दिया.

 

Maruti Suzuki

यूं तो ये कार बाजार में कई सालों से बिक रही हैं, लेकिन इसका असली जलवा तब सामने आया जब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पिछले साल लॉन्च किया गया. अपने नए अवतार में ये कार लोगों को खूब पसंद आ रही है. साथ ही ये माइलेज और फीचर्स के मामले में भी ये कार लोगों का दिल जीत रही है.

Maruti Suzuki

यहां हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो है. मारुति बलेनो (Maruti Baleno) पिछले कई साल से बाजार में मौजूद है लेकिन फेसलिफ्ट वर्जन में आने के बाद इसकी बिक्री अचानक से बढ़ गई. ये कार हर महीने सेल्स लिस्ट में टॉप-5 कारों में अपनी जगह बना रही है. पिछले महीने (सितंबर 2023) में ये कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. इसकी कुल 18,417 यूनिट्स बिकी हैं. कंपनी ने अगस्त में इसकी 18,516 यूनिट्स की बिक्री की थी.

news 18

मारुति बलेनो में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी बलेनो को सीएनजी वर्जन में भी पेश करती है. बलेनो के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. माइलेज की बात करें तो ये कार पेट्रोल में ये 22.94 kmpl और सीएनजी में 30.61km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है.

Maruti Suzuki

फीचर्स की बात करें तो, मारुति बलेनो में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसमें ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री भी है. सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बलेनो में 318 लीटर का बूटस्पेस मिलता है.

Maruti Suzuki

मारुति बलेनो को चार वैरिएंट- सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से है

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured