आधार कार्ड और 500 रूपये के नोट के साथ साथ हुई चार चीजें बैन, जानिए इनके बारे में

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

आधार कार्ड और 500 रूपये के नोट के साथ साथ हुई चार चीजें बैन, जानिए इनके बारे में

ben


Haryana Khabar (Pallavi):  बीते दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इस बात की पुष्टि हुई है कि भारत में₹500 के नोट और आधार कार्ड के साथ चार अन्य चीजों पर रोक लगा दी गई है। जानकारी मिली है कि एजुकेशनल दोस्त नाम के यूट्यूब चैनल पर यह मैसेज 31 जुलाई को यह पोस्ट शेयर की गई थी।

 कहा जा रहा है कि एजुकेशनल दोस्त नाम का है यूट्यूब चैनल भारत की विभिन्न योजनाओं और फैसलों की गलत खबरें लोगों तक पहुंचाने का काम करता है। यूट्यूब पर 3.43 मिलियन सब्सक्राइबर और 23 करोड़ से ज्यादा व्यू वाला यह चैनल अधिकतर जानकारी गलत देता बताया गया है। 

pib

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस बात की पुष्टि की है हिंदी में लिखित खबरें जो इस चैनल पर पोस्ट की गई है फर्जी है
1. आधार कार्ड और ₹500 के नोट के साथ लगी चार चीजों पर पाबंदी
2. 26 जुलाई 2023 के बाद से सभी लोगों को ₹15000 मुफ्त में मिलेंगे
3. देश के तीन बैंकों को क्या हमेशा के लिए बंद
4. लोगों के खाते में ₹85000 जमा करने जा रहे हैं साथ ही यह सलाह भी दी गई है कि पैसे आने के तुरंत बाद उन्हें निकाल ले


31 जुलाई से ₹500 के नोट जिओ आधार कार्ड जैसी चीज बंद होने की खबरें भी मिली है। लेकिन अगर आपको लगता है कि यह मैसेज फर्जी है तो तुरंत पीआईबी को मेल करें। भारत सरकार द्वारा बनी नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धिययो के बारे में सबसे पहले सूचना देने वाली एजेंसी पीआईबी है। जो इस बात की पुष्टि करती है की ऊपर दी गई सारी खबरें झूठी हैं और सरकार द्वारा ऐसे किसी बात की कोई घोषणा नही की गई है ना ही किसी चीज पर कोई रोक लगाई गईं है।।

सरकार या सरकारी योजनाओं से जुड़ी किसी भी खबर की जानकारी के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की मदद अवश्य ले। पीआईबी फैक्ट चेक पर किसी भी तरह की खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल व्हाट्सएप नंबर 918799711259 पर भेजे। ध्यान रहे आप द्वारा भेजी गई खबर संदेहात्मक होनी चाहिए ऐसे ही कोई खबर भेजने पर आप को सजा मिल सकती है। आप अपनी खबर pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured