Haryana Weather Update : हरियाणा में गुलाबी ठंड का दौर होगा खत्म , पश्चिमीविश्वोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम का मिजाज

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

Haryana Weather Update : हरियाणा में गुलाबी ठंड का दौर होगा खत्म , पश्चिमीविश्वोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम का मिजाज

weather update


Haryana Weather Update : हरियाणा में दिसंबर(December) का आधा महीना बीतने को है मगर गुलाबी ठंड का दौर अभी तक चल रहा है। जिसकी वजह से दिन के समय ठंड का नजारा उस हिसाब से देखन को नहीं मिल रहा है जिस तरह से अक्सर दिसंबर में देखा जाता है।

इन दिनों सुबह और शाम के समय तापमान(Temperature) में भारी गिरावट देखने को मिलती है और वहीं दिन के समय के खिली खिली धूप निकलती हैं। दिसंबर के महीने में दिन की ये खिली खिली धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है। 

weather
लेकिन बता दें की हाल ही में  मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अपना ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने  बताया है की आने वाले कुछ ही दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है , अगले कुछ दिनों में ठंड लोगों को परेशान करने वाली है। मौसम विभाग ने बताया की देश में गुलाबी ठंड का दौर खत्म होने वाला है। 


कैसा रहेगा मौसम का मिजाज : 
मौसम विभाग ने बताया है की फिलहाल न्यूनतम तापमान में ही गिरावट देखने को मिलेगी । दिन के समय धूप और आसमान साफ रहेगा जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी। 
एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं हैं यानी जहां सुबह-शाम और रात की ठंड कुछ सितम करने वाली है.

weather

वहीं, दिन में चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी. दिसंबर के चौथे सप्ताह से दिन में भी कड़ाके की सर्दी का अहसास होने लगेगा. दिल्ली में शुक्रवार या शनिवार तक ही अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम छह डिग्री तक पहुंच जाएगा.


 इस वजह से बदलेगा मौसम :
मौसम विभाग द्वारा बताई गई जानकारी से मौसम बदलने की वजह भी सामने आई है जिसमें मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है की पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में देखा जा सकता है.

weather

अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलावा दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री(degree) की गिरावट आने की संभावना है. दिसंबर के अंत में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

इस महीने बारिश की भविष्यवाणी
स्काईमेट वेदर(skymet weather) के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश ने कहा कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में बुधवार से ठंड बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है. इस माह के चौथे सप्ताह तक बारिश की संभावना है, तब अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी यानी कि आने वाले दिनों में लोगों के लिए परेशानियां बढ़ने वाली है.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured