नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड ,गोवा में गड्ढा लठ

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Sports

नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड ,गोवा में गड्ढा लठ

यो हरियाणा है प्रधान , नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने गड्ढा लठ


National Games Gao 2023 : गोवा में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा ने रिकॉर्ड 193 मेडल जीतते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। खेलों में हरियाणा के युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर राज्य के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने सभी खिलाड़ियों, कोचों व तमाम फेडरेशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। 

मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और उम्मीद जताई है कि प्रदेश के युवा  खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हरियाणा का नाम रोशन करते रहेंगे।

वहीं, राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और पूर्व मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की नई खेल नीति की बदौलत हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

हरियाणा के खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड 193 मेडल जीते हैं, जिनमें से 62 गोल्ड मेडल, 55 सिल्वर और 75 ब्रोंज मेडल हैं। राष्ट्रीय खेलों के आधिकारिक समापन से पहले बृहस्पतिवार को हरियाणा वूमेन बीच हैंडबॉल टीम ने राष्ट्रीय खेलों के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल प्रदेश की झोली में डाला जबकि इंडोर मैन हैंडबॉल टीम और इंडोर वूमेन टीम ने प्रदेश को सिल्वर मेडल दिलाए। 

उधर, योगासन के इवेंट में हरियाणा ने दो गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जितने में सफलता हासिल की है। ग्रुप इवेंट बॉयज में अमित, राहुल, ऋषभ, अर्जुन, रोहित ने गोल्ड मेडल जीता जबकि बाकी इवेंट में खिलाड़ियों ने सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीते। वही, हरियाणा गोल्फ टीम की खिलाड़ी वाणी कपूर और प्रार्थना खन्ना ने महिला टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured