Asian Games 2023 : हरियाणा की बेटी पलक गुलिया के सम्मान में रखा समारोह, उज्जवल भविष्य की कामना

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Sports

Asian Games 2023 : हरियाणा की बेटी पलक गुलिया के सम्मान में रखा समारोह, उज्जवल भविष्य की कामना

Asian Games 2023


Asian Games 2023 : हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री  कमलेश ढांडा ने कहा है कि बेटी पलक गुलिया ने गांव, जिला, प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का नाम एशिया में चमकाया है और इनके सम्मान समारोह में आना गौरव की बात है। राज्य मंत्री झज्जर के बादली में आयोजित एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट सुश्री पलक गुलिया के सम्मान समारोह में शिरकत कर रही थीं।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पलक ने अपनी कड़ी मेहनत, परिजनों, शुभचिंतकों के आशीर्वाद और अनुकूल माहौल के साथ जो कामयाबी हासिल की है, वह सालों-साल याद रखी जाएगी। महज 17 साल की उम्र, देश के लिए 10 अंतरराष्ट्रीय मेडल हासिल करना बेटी और उनके परिवार की मेहनत की गवाही देता है।

राज्य मंत्री ने कहा कि एशियन गेम्स में  पलक ने सबसे कम उम्र में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में एशियन गेम्स रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल और टीम के साथ सिल्वर मेडल जीतकर खास उपलब्धि हासिल की है।  उनका यह प्रदर्शन उन हजारों, लाखों बेटियों को जोश और ऊर्जा देने का काम करेगा, जो खेलों में अपना भविष्य तलाश रही हैं।

राज्य मंत्री श्रीमती ढांडा ने पलक को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए दो लाख रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए।  इसके अलावा  दस लाख रुपये गुलिया खाप के चबूतरे पर विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की।

राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति की बदौलत आज प्रदेश खेलों में अपने स्वर्णिम दौर में है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल लगातार खेलों के लिए व्यवस्था को बेहतर करने, खिलाड़ियों को बेहतर माहौल देने के लिए काम कर रहे है। पदक विजेता खिलाडियों को नकद पुरस्कार व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हरियाणा स्टेट डेवलपमेंट फंड का गठन किया गया है, जिसके तहत अब तक खिलाड़ियों को 335 करोड़ रुपए से अधिक के नकद पुरस्कार दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के नेतृत्व की सरकार ने पिछले 9 साल में 216 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है। जबकि खिलाड़ियों को नौकरी के लिए 550 नए पद सृजित किए है। खिलाड़ियों को नौकरी में क्लास वन तक आरक्षण का प्रावधान किया है। बच्चों में खेल संस्कृति को बढावा देने के लिए प्रदेश में 1100 खेल नर्सरी खोली गई है, जिसमें 25 हजार से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को सबसे अधिक 6 करोड़ रुपए इनाम राशि देने वाला हरियाणा ही है।एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 3 करोड़ रूपए, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को डेढ करोड रूपए व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 75 लाख रुपए नकद पुरस्कार दे रही है। प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप साढ़े सात लाख रुपए देने का प्रावधान किया गया है ।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured