बुखार में तपते आठ महीने के बच्चे को ड्यूटी पर लेकर पहुंची महिला शिक्षिका, उनके बाद जो हुआ ....

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. National

बुखार में तपते आठ महीने के बच्चे को ड्यूटी पर लेकर पहुंची महिला शिक्षिका, उनके बाद जो हुआ ....

बुखार में तपते आठ महीने के बच्चे को   ड्यूटी पर लेकर पहुंची महिला शिक्षिका, उनके बाद जो हुआ ....


MP Election Polling Party News  : इंसान को कभी कभी अपने फर्ज और ड्यूटी में से किसी एक को चुनना पड़ता है ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के दौरान नजर आया है जिसमे एक महिला शिक्षिका को अपनी ड्यूटी और मां के फर्ज में से एक को चुनना था, 

मतदान से पहले ही चुनावी गहमागहमी के बीच एक भावुक करने वाला दृश्य देखने को मिला। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मतदान सामग्री वितरण के समय, एक महिला शिक्षिका ने अपने 8 माह के बेटे को साथ लेकर ड्यूटी पर आ गई थी।

उन्हें देखकर मतदान कर्मियों की भीड़ में सबका ध्यान खींचा। शिक्षिका एक हाथ से बच्चे को संभालती रही और दूसरे हाथ से मतदान सामग्री लेती रही। इस दौरान, उनके बेटे को बुखार होने की सूचना मिली।

कलेक्टर इलैया राजा टी ने इस मानवीयता भरे कार्य की सराहना की और शिक्षिका को ड्यूटी से हटाकर बच्चे की देखभाल के लिए घर जाने के लिए कहा। उन्होंने तुरंत शिक्षिका को बुलाया और कहा की आप अपने घर जाए और बच्चो का ख्याल रखे 

शिक्षिका का नाम है ऋतु रघुवंशी, जो खजराना प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं। उन्होंने कलेक्टर और न्यूज 18 को इस मानवीय कृत्य के लिए धन्यवाद दिया।
 

लोगो ने इस टीचर्स के कार्य की सराहना की है ।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured