इस गांव में नहीं होती कभी भी होलिका दहन,आखिर क्या वजह है कि राजस्थान की इस गांव में बाधित है यह त्योहार

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. National

इस गांव में नहीं होती कभी भी होलिका दहन,आखिर क्या वजह है कि राजस्थान की इस गांव में बाधित है यह त्योहार

holika


Haryana Khabar : इन दिनों होली का त्यौहार है और इस होली के त्यौहार के बीच एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर आ रही है जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे | जी हां, दरअसल आपको बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा के पास हरणी गांव में 70 साल से होलिका दहन नहीं हुआ क्यूंकि यहां गांव के लोग बताते हैं कि 70 साल पहले ये फैसला लिया गया था जिसे आज तक निभाया जा रहा है |


आपको बता दे की होलिका दहन के दिन एक चिंगारी के चलते पूरा गांव जल गया था जिसके बाद से ये फैसला लिया गया कि अब होलिका दहन नहीं होगा | यहां गांव के लोगों ने होलिका दहन की जगह एक नहीं परंपरा की शुरूआत की, जिसमें पहले सभी ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया और फिर चांदी की होलिका और सोने के प्रह्रलाद बनाये गये | होलिका दहन के दिन इनकी ही पूजा 70 सालों से की जा रही है |


इसके अलावा आपको बता दें कि होलिका दहन के दिन इस गांव के सभी लोग ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचते हैं और होलिका दहन की इन अनूठी परंपरा को निभाते हैं | इतना ही नहीं यह भी बता दे की स्थानीय लोगों का कहना है ये परंपरा हमारे पुरखों की है जिसे हम निभाते रहेंगे और वहीं इससे पर्यावरण का संरक्षण भी होता रहेगा |
 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured