BPSC 68th Exam Results Out: BPSC ने जारी किया इस सरकारी नौकरी का रिजल्ट, यहाँ करे फटाफट चेक

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. National

BPSC 68th Exam Results Out: BPSC ने जारी किया इस सरकारी नौकरी का रिजल्ट, यहाँ करे फटाफट चेक

यहाँ करे फटाफट चेक


BPSC 68th Combined Main (Written) Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 12, 17 और 18 मई, 2023 को आयोजित 68वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षाएं पटना के अलग अलग केंद्रों में हुईं. उम्मीदवार, जो एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. प्रतिभाशाली उम्मीदवारों के ग्रुप में से 867 कैंडिडेट्स परीक्षा में सफल हुए हैं.

लिस्ट में अलग अलग कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं. उम्मीदवार, बाएं से दाएं (नीचे दिए गए परिणाम पीडीएफ में) सीरीएल वाइज लिस्टेड हैं, अब चयन प्रक्रिया के इंटरव्यू राउंड में आगे बढ़ने के लिए पात्र हैं.

सफल उम्मीदवारों के विश्लेषण से अलग अलग प्रकार की बैकग्राउंड का पता चलता है. 867 उम्मीदवारों में से 400 अनारक्षित कैटेगरी में आते हैं, जबकि 76, 120 और 13 क्रमशः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ी जाति की कैटेगरी में हैं. इसके अलावा, उच्च वर्ग कैटेगरी के तहत 122 उम्मीदवार, पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के तहत 120 और पिछड़े वर्ग की महिलाएं हैं.

दिव्यांगता के आधार पर क्षैतिज आरक्षण के प्रावधानों के अनुपालन में सफल कैंडिडेट्स में 08 दृष्टिबाधित, 08 मूक-बधिर दिव्यांग, 05 चलने-फिरने में दिव्यांग और 09 मानसिक रूप से दिव्यांग/बहुविकलांग कैंडिडेट शामिल हैं.

How to check BPSC 68th Mains exam result 2023?

स्टेप 1: अपना वेब ब्राउजर खोलें और बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट के मेन मेनू पर "रिजल्ट" सेक्शन देखें. 

स्टेप 3: रिजल्ट सेक्शन में, 68वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा रिजल्ट से संबंधित लिंक सर्च करें और उस पर क्लिक करें. 

स्टेप 4: आपको खास डिटेल जैसे कि आपका रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, या अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जा सकता है. ये डिटेल प्रदान करते समय सटीकता सुनिश्चित करें.

स्टेप 5: जरूरी जानकारी सबमिट करने के बाद, 68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आपके सामने होगा. किसी भी कैटेगरी वाइज डिटेल या प्रदान की गई अतिरिक्त जानकारी समेत, अपने रिजल्ट को अच्छी तरह से चेक कर लें. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2023-12-03-01.pdf है.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured