सर्दियों में मुलायम और मखमली त्वचा पाने के लिए घर पर मिनटों में तैयार करें ये फेस पैक

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Lifestyle

सर्दियों में मुलायम और मखमली त्वचा पाने के लिए घर पर मिनटों में तैयार करें ये फेस पैक

सर्दियों में मुलायम और मखमली त्वचा पाने के लिए  घर पर मिनटों में तैयार करें ये फेस पैक


Haryana Khabar : सर्दियां आते ही स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है। इस मसौम में हवा में नमी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से त्वचा से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। सर्द हवाओं की वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। 

इसके अलावा सर्दियों के मौसम में खुजली, पपड़ी बनना, एड़ियां या होंठ फटने जैसी तमाम तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए आप केले का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने भी बेहद आसान है। केले का फेस पैक लगाने से चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। ऐसे में आज जानेंगे केले का फेस पैक बनाने का तरीका और इसके क्या फायदे हैं।

मास्क बनाने की सामग्री

1 केला
3 चम्मच कच्चा दूध
चुटकीभर हल्दी
आधा चम्मच शहद

ऐसे तैयार करें केले का मास्क
केले का मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले केले को अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें कच्चा दूध मिलाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो दूध की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल करें। अब इसमें हल्दी और शहद मिलाएं। आपका केले का फेस पैक तैयार है।


ऐसे करें केले के मास्क का इस्तेमाल
केले के फेस पैक को लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर पोंछ लें। इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। जब ये सूख जाए फिर कॉटन बॉल और पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। हफ्ते में कम से कम 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनेगी।
 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured