चाइनीस स्टाइल में अब घर पर ही बनाएं टेस्टी वेज मंचूरियन, स्वाद ऐसा की बच्चों को आएगा खूब पसंद, जाने रेसिपी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Lifestyle

चाइनीस स्टाइल में अब घर पर ही बनाएं टेस्टी वेज मंचूरियन, स्वाद ऐसा की बच्चों को आएगा खूब पसंद, जाने रेसिपी

चाइनीस स्टाइल में अब घर पर ही बनाएं टेस्टी वेज मंचूरियन, स्वाद ऐसा की बच्चों को आएगा खूब पसंद, जाने रेसिपी


Veg Manchurian Recipe: चाइनीस स्टाइल में अब घर पर ही बनाएं टेस्टी वेज मंचूरियन, स्वाद ऐसा की बच्चों को आएगा खूब पसंद, जाने रेसिपी। आज हम आपको घर पर ही वेज मंचूरियन बनाने की एक ऐसी विधि के बारे में बताने वाले हैं आइये जानते है टेस्टी वेज मंचूरियन बनाने का तरीका

वेज मंचूरियन बनाने की जरुरी सामग्री

image 2351

  1. 2 कप पत्तागोबी (कद्दू कस किया हुआ).
  2. 1 शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई).
  3. 2 प्याज (बारीक कटे हुए).
  4. 1 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट.
  5. 1 कप मैदा.
  6. 4 बड़ी चम्मच कॉर्न फ्लोर.
  7. 2 बड़ी चम्मच लाल मिर्च पाउडर.
  8. 2 बड़ी चम्मच टोमैटो चिली सॉस.
  9. तेल तलने के लिए.
  10. नमक स्वादानुसार.
  11. 1/2-1 कप पानी.
  12. 2 चम्मच सोया सॉस.

वेज मंचूरियन बनाने की आसान सी विधि

image 2352

  1. सबसे पहले पत्ता गोभी धोकर साफ करके बारीक काट लें।
  2. बड़े बर्तन में कटे हुए पत्ता गोभी, मैदा, 1 टी स्पून नमक, 2 टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर, 2 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर, जरूरत अनुसार पानी मिलाके लोई बना लें।
  3. एक पैन में 1 टेबल स्पून तेल गरम करें और उसमें कटे हुए प्याज, अदरक – लहसुन पेस्ट, 1 शिमला मिर्च, एक चुटकी नमक डालकर अच्छे से भून लें। इसमें अब 1 टी स्पून
  4. सोया सॉस 2 टी स्पून टोमैटो चिली सॉस डालकर अच्छे से मिला लें। 1/2 कप पानी में 2 टी स्पून कॉर्न फ्लोर डालकर उसका घोल बनाकर वो भी इसमें मिला लें। 2 मिनट चलाकर फ्लेम ऑफ कर दे।
  5. एक कड़ाई में तेल गरम करें और उसमें पत्तागोबी के लोई छोटे छोटे गोले बनाकर अच्छे से तल लें।
  6. ये सब पहले बनाएं हुए घोल में डालकर अच्छे से मिलाएं। अब आप के वेज मंचूरियन बनकर तैयार हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured