AC कही बन ना जाए जान की मुसीबत, AC में सोने वालों के लिए ये ख़बर।

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Lifestyle

AC कही बन ना जाए जान की मुसीबत, AC में सोने वालों के लिए ये ख़बर।

ac


Haryana Khabar : गर्मी से परेशान लोग अधिकतर एसी में रहना पसंद करते हैं। क्या आप जानते हैं,कि बड़े- बड़े ऑफिसों में एसी का इस्तेमाल होता है और लोग अपने घरों में ऐसी लगाना भी काफी पसंद करते हैं। लोग बढ़ते तापमान से बचने के लिए अपने घरों में एसी ही लगाते हैं ताकि उन्हें गर्मी का सामना ना करना पड़े।

बता दे, कि जैसे ही गर्मी की शुरुआत होती है,वैसे ही लोग अपने घरों के एसी को चालू कर देते हैं। हाल ही में चलते मानसून के दौरान गर्मी और उमस बढ़ गई है जिसके दौरान लोग ऑफिस में एसी की हवा खाना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं, कि एसी के कई नुकसान भी है, जो कि आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

ac

जी हां आपको बता दें, कि एसी में ज्यादा समय तक रहने से शरीर में कई हानिकारक बीमारियां प्रवेश करती है और साथ ही आपको इंफेक्शन और एलर्जी जैसी कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

होने वाले शारीरिक नुकसान
दरअसल आपको बता दें, कि आप एसी में बैठना तो पसंद करते हैं लेकिन जब ऐसी की हवा वाली जगह से बाहर के वातावरण में आते हैं,तो ठंड से गर्मी की तरफ प्रवेश करते हैं या फिर बाहर गर्म स्थान से एसी वाले स्थान पर जाते हैं,तो आपको ऐसे में डिहाइड्रेशन भी हो सकता है।

ac

यह रिहाइड्रेशन आपके माइग्रेन की बीमारी को बुलावा देता है और साथ ही आपको ड्राई स्किन की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। ड्राई स्किन के कारण आपको खुजली और सफेद दाग का सामना भी करना पड़ सकता है। जब भी आपका शरीर डिहाइड्रेट होता है तो आपके अंदर पानी की कमी हो जाती है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे में आपके सिर में दर्द रहने के साथ-साथ आपकी आंखों को भी काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है जिससे आंखें सूख जाती है और इन में खुजली और जलन की समस्या बढ़ जाती है।

हालांकि ऐसे में जिस भी व्यक्ति के हाई सिंड्रोम है, तो उन्हें एसी से दूर ही रहना चाहिए अर्थात इसकी हवा में नहीं बैठना चाहिए। इन समस्याओं के कारण मनुष्य के अंदर रोगों का घर बन जाता है तो आप ही अपनी सेहत पर ध्यान देना कर दीजिए शुरू वरना आप  भी इन बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured