Oyo होटल में जाना करा सकता हैं जेल के दर्शन, जानिए कौन कौन से कागज़ हैं ज़रूरी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

Oyo होटल में जाना करा सकता हैं जेल के दर्शन, जानिए कौन कौन से कागज़ हैं ज़रूरी

OYO


Haryana Khabar (Pallavi): OYO होटल ने बीते कुछ दिनों में अपने नियमों में बदलाव किया हैं क्योंकि कईं जगह OYO होटल में अवैध काम या वेश्यावर्ती चल रही होती हैं जिसको रोकने के लिए सरकार ने ये अहम फैसला किया हैं। इन नियमों के अनुसार कुछ लोगों को OYO होटल जाने  की मनाही हैं अगर फिर भी कोई होटल में पाया जाता हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश भी हैं। 

देश में जहां अलग अलग शहरों और घरों में लोगों को रखने के लिए होमस्टे, गेस्ट हाऊस और होटल खोले गए हैं जिनमें अवैध तरीके से काम होते हैं। इसके चलते सरकार ने कुछ कड़े क़दम उठाए हैं जिसके तहत सभी होटल, होमस्टे और oyo होटल में जाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा इन प्रस्तावों में आने वाली साझेदारो की पूरी जानकारी उनकी सेफ्टी के मानक तय करेंगी। सभी आवेदकों को आपा नवीनीकरण करना होगा नहीं तो उनके होटल को सीज कर दिया जाएगा।

अवैध कार्यों में वृद्धि होने की वजह से गेस्ट हाउस, होटल और होमस्टे की मांग में भी वृद्धि हुई हैं जिसके चलते सड़को पर भी नए नए होटल खोले गए हैं। लेकिन इन होटल में सरकार के नियमों और कानूनों का पालन नही होता जिसके चलते सरकार ने ऐसे होटल पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है। काफ़ी समय से ही इन होटल में  अवैध तरीके से काम हो रहे हैं और सरकार द्वारा कोई कड़े इंतजाम न करने की वजह से ये लोग सरकार की खामियों का लगातार फ़ायदा उठाते रहे हैं और कानूनी कार्रवाई से बचते रहे हैं जिसके चलते किसी भी पद के लिए नियुक्ति भी हो पा रही हैं। ऐसे में याचिकाएं दाखिल करना और जांच करना दोनों ही मुश्किल हो रहे हैं।।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured