मोदी की मन की बात से कार्यकर्ताओं को मिलती है प्रेरणा : गोपाल शर्मा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

मोदी की मन की बात से कार्यकर्ताओं को मिलती है प्रेरणा : गोपाल शर्मा

man ki baat


Haryana  Khabar :आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के "मन की बात" कार्यक्रम के 100वे एपिसोड को जिला फरीदाबाद के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद के बूथ और शक्ति केन्द्रों पर फरीदाबाद की जनता के साथ सुना । केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेहतपुर इलाके में सेक्टर 91 के बूथ पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं और फरीदाबाद की जनता के साथ सुना ।

जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने एन आई टी 2 में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर मोदी जी की मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुना । जिला अध्यक्ष ने कहा कि 100 वें एपिसोड के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह था और फरीदाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर मोदी जी की मन की बात को सुना है ।

gopal

गोपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा,  विधायक सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी,अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्षा नीरा तोमर, प्रवक्ता राजीव जेटली, स्थानीय निकाय प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरी, महापौर सुमन बाला, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सोहनपाल सिंह, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल व  आर एन सिंह, सभी जन प्रतिनिधि और भाजपा के सभी प्रदेश, जिला और मंडल, शक्तिकेंद्र व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने किसी ना किसी बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और मोदी जी की मन की बात को सुना ।

man

गोपाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों और देश के दूर दराज की घटनाओं को मोदी जी मन की बात से साँझा करते हैं वो देश में एक मुहीम बन जाती है । हरियाणा के जींद के गांव बीबीपुर से सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू करने वाले सुनील जागलान आज 100 वीं मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेहमान बने ।

छत्तीसगढ़ के गांव की महिलाओं के स्वच्छता अभियान चलाने वाले स्वयं सहायता समूह की बात की। तमिलनाडु की आदिवासी समुदाय की टेराकोटा कप बनाने वाली महिलाओं की बात की। वहीं 20 हजार महिलाओं ने वेल्लोर में नाग नदी को पुनर्जीवित किया। जम्मू-कश्मीर की पेंसिल स्लेट का जिक्र करते हुए मंजूर अहमद का जिक्र किया था जिन्होंने 200-250 लोगों को रोजगार दिया ।

bjp

 मोदी जी अपनी मन की बात से देश के करोड़ों लोगों को उन अंजान रियल हीरो की कहानी जनता तक पंहुचाते है  जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है । कोई 40-40 साल से निर्जन जमीन पर पेड़ लगा रहा है। कोई 30 साल से जल संरक्षण के लिए बावड़ी बना रहा है। कोई निर्धन बच्चों को पढ़ा रहा है। कोई गरीबों की इलाज में मदद कर रहा है।

मोदी जी ने कहा कि गुमनाम नायक और नायिकाओं की प्रेरक कहानियां, जिन्होंने अपने कार्यों से देश में बड़े बदलाव किए उनको मन की बात के माध्यम से जनता तक पहुंचाते हैं और आज 100 वें एपिसोड में उन्होंने इसका जिक्र भी किया ।  मोदी ने कहा कि मेरे लिए 'मन की बात' ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है। 'मन की बात' मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है।

 गोपाल शर्मा ने कहा कि मोदी की मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्त्ता बड़े मनोयोग से सुनते हैं उनकी बात अपने जीवन में उतारते हैं । इससे उनके अन्दर सेवा भाव और देश प्रेम की भावना का संचार होता है जिससे सिंचित भाजपा कार्यकर्त्ता पूर्ण निष्ठां, लगन और मेहनत से समाज व देश सेवा के लिए तत्पर रहता है ।  मोदी की मन की बात से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है । गोपाल शर्मा ने 100 वीं मन की बात के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की ।
 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured