क्या फिर आएगा 2000 का नया नोट, इस खबर की चर्चा हर ओर

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

क्या फिर आएगा 2000 का नया नोट, इस खबर की चर्चा हर ओर

नोट


haryana khabar : इस समय एक सवाल ने हर किसी की नींद उड़ा रखी है और यहां सवाल ये है कि क्या RBI महात्मा गांधी सीरिज के 2000 रुपये के नए नोट जारी करने की तैयारी में है |
वैसे ये सवाल हम नहीं पूछ रहे बल्कि संसद में केंद्र सरकार से ये सवाल पूछा गया है |

सदन में पूछा गया सवाल


बता दे कि संसद के एक सत्र में सरकार से पूछा गया था कि क्या RBI ने बैंक ATM के जरिए 2000 रुपये के नोट दिए जाने पर रोक लगा दी है तो सरकार ने इन बातों का जोरदार खंडन किया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों को ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है |
यहां सीतारमण ने कहा कि RBI कि एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 के बाद से 2000 रुपये की डिमॉमिनेशन वाले बैंक नोट्स की सप्लाई की मांग नहीं की गई है |

राज्यसभा में सांसद ने पूछा सवाल
यहां राज्यसभा में सांसद राजमणि पटेल ने सरकार ने सवाल पूछा था जिसका लिखित में वित्त राज्यमंत्री ने जवाब दिया है |
सांसद ने सरकार से पूछा था कि क्या RBI 2000 रुपये नए डिजाइट वाले नोट महात्मा गांधी के नए सीरिज वाले नोट जारी कर रहा है और अगर ऐसा है तो किस तरीख को ये नोट जारी किए जा रहे हैं, जिसके बाद इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया महात्मा गांधी सीरिज वाले 2000 रुपये के नए डिजाइन वाले नोट्स 2016 में ही जारी कर चुका है तो आगे ऐसा उनका कोई विचार नहीं है |
फिलहाल जब से यह 2000 के नए नोट अपडेट की खबर चर्चा में आई है तो उसके बाद यह हर और वायरल है  और सभी को इस नए नोट का इंतजार है लेकिन रिजर्व बैंक की ओर से कहा गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है | नए नोट अपडेट का अभी कोई मतलब नहीं है |

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured