BJP और कांग्रेस में छिड़ी जंग में आंखिर कोन मारेगा बाज़ी, जानिए क्या है सोशल मीडिया द्वारा दिया गया डाटा।

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

BJP और कांग्रेस में छिड़ी जंग में आंखिर कोन मारेगा बाज़ी, जानिए क्या है सोशल मीडिया द्वारा दिया गया डाटा।

Modi vs rahul Gandhi


Haryana Khabar (Pallavi): सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कांग्रेस का डाटा जिसमें बताया गया हैं की लोग राहुल गांधी को ज्यादा पसंद करते हैं या प्रधान मंत्री मोदी को। वैसे तो कांग्रेस और BJP में अक्सर कोई न कोई जंग छिड़ी ही रहती हैं। लेकिन बीते दिन यानी 12 अगस्त को संसद सत्र समाप्ति के बाद एक नई जंग का ऐलान हुआ हैं। जिसमे इस बार को देखा जाएगा की लोग पीएम मोदी को अधिक पसंद करते है या कांग्रेस नेता राहुल गांधी को। सोशल मीडिया पर इस लड़ाई में उसे भी एंगेज हुए हैं और उन्होंने अपने पसंदीदा नेता को वोट भी किया हैं। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पोल का डाटा जारी किया हैं जो इस बात को साबित करता हैं कि लोग पीएम मोदी से ज्यादा राहुल गांधी को अधिक पसंद करते हैं। इस सोशल मीडिया डाटा को शेयर कर उन्होंने कहा की " लोग अब प्रधान मंत्री मोदी द्वारा लिए गए जुल्मों से ऊब गए हैं इसीलिए लोग अब जननायक कांग्रेस नेता को सुनना अधिक पसंद कर रहे हैं। 


साथ ही उन्होंने ट्वीट कर ये भी कहा की भाषण सुनने की बात पर अगर गौर फ़रमाया जाए तो संसद टीवी पर करीबन 3.5 लाख़ लोगों ने राहुल गांधी के भाषण को सुना वही अगर बात करे पीएम मोदी के भाषण की तो उन्हे केवल 2.3 लाख़ लोगों ने ही सुना। ये तो थीं बात संसद टीवी की लेकिन अगर कांग्रेस के यूट्यूब चैनल को देखा जाए तो 26 लाख़ लोगों ने राहुल गांधी के भाषण को देखा जबकि पीएम मोदी के भाषण को सुनने वाले की संख्या केवल 6.5 लाख़ ही थीं। सोशल मीडिया हैंडलर श्रीनेत का कहना हैं की फेसबुक पर भी राहुल गांधी के भाषण सुनने वाले की संख्या 73 लाख़ थीं जबकि पीएम मोदी के भाषण को सुनने वाले लोग केवल के1। हज़ार थे। ट्विटर की अगर बात करें तो राहुल गांधी को 23 हज़ार तो पीएम मोदी को 22 हज़ार लोगों ने ही सुना। साथ ही राहुल गांधी राहुल गांधी द्वारा को गई ट्वीट को पीएम मोदी द्वारा की गईं ट्वीट से ज्यादा देखा गया। 

शनिवार शाम को लिए गए डाटा के मुताबिक़ राहुल गांधी द्वारा की गई 30 ट्वीट को देखने वालो को संख्या 481.3लाख़ हैं जबकि पीएम मोदी द्वारा की गईं 30 ट्वीट को देखने वालो को संख्या केवल 215.9 लाख़ हैं। लोकप्रियता के मामले में BJP ने हार न मानकर अपना अलग से डाटा जारी किया और इस बात का दावा किया की पीएम मोदी इस लड़ाई में विजेता हैं। बीजेपी का कहना हैं की इंगेजमेंट की बात की जाए तो पीएम मोदी के अकाउंट पर हुई इंगेजमेंट की संख्या 79.9 लाख़ हैं जबकि राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट की इंगेजमेंट केवल 23.43 लाख़ हैं। वहीं अगर 3 महिने के बात की जाए तो पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट की इंगेजमेंट 2.77 करोड़ तो राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर 58.23 लाख़ लोगों की इंगेजमेंट है। 

फेसबुक और यूट्यूब के डाटा को शेयर करते हुए बीजेपी ने कहा कि पीएम मोदी को 57.89 लाख़ यूजर इंगेजमेंट तो केवल पिछले एक महीने में मिली हैं जबकि राहुल गांधी को मिली यूजर इंगेजमेंट की संख्या केवल 28.38 लाख़ हैं। और तो और फेसबुक पर 3.25 करोड़ की इंगेजमेंट होने पर पीएम मोदी राहुल गांधी से आगे हैं। उनकी इंगेजमेंट केवल 1.88 करोड़ रही। यूट्यूब चैनल पर मिले व्यूज में भी बीजेपी द्वारा जारी डाटा में पीएम मोदी ने राहुल गांधी को पीछे छोड़ दिया। एक महीने में पीएम मोदी को 25.46 करोड़ व्यूज मिले जबकि राहुल गांधी को मिले व्यूज की संख्या 4.82 करोड़ ही रही। जबकि पूरे साल में 75.79 करोड़ व्यूज से बीजेपी फिर राहुल गांधी से आगे रही है क्युकी उनके इस साल केवल 25.38 करोड़ व्यूज ही मिले हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured