भारत सरकार द्वारा भेजे गए Emergency alert मेसेज की जानिए क्या है वजह?

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

भारत सरकार द्वारा भेजे गए Emergency alert मेसेज की जानिए क्या है वजह?

Emergency Message


Haryana Khabar (Pallavi): पिछले कुछ समय से कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी मैसेज आया है जो कि सरकार द्वारा भेजा गया है।  लेकिन सवाल है कि सरकार द्वारा ऐसा क्यों किया गया हैं। सरकार द्वारा एक अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग चल रही है जिसके लिए सरकार ने यह सभी मैसेज भेजे हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिला है तो घबराए नहीं हम आपको बताते है मैसेज क्या है और क्यों सरकार भेजें जा रहे हैं।


सरकार द्वारा भेजे गए इमरजेंसी अलर्ट मैसेज के भेजने के पीछे सरकार का एक मात्र लक्ष्य सिस्टम को टेस्ट करना था। ये मैसेज दुनियां भर में बहुत सारे यूजर्स के पास इमरजेंसी अलर्ट के नाम से आया हैं। मैसेज के समय Emergency Alert: Severe फ्लैश और एक तेज बीस साउंड आती हैं। जानकारी मिली हैं की ये इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज अलर्ट सिस्टम का एक हिस्सा है जिसे NDMA द्वारा बनवाया गया हैं। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इस मैसेज अलर्ट के भेजे जानें का कारण टेस्टिंग बताया हैं, ये इसलिए शुरू किया गया हैं ताकि इमरजेंसी के समय लोगों के एक बड़े समूह को एक साथ सूचित किया जा सके।

Message

सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम बाय डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम द्वारा ये मैसेज दोपहर को भेजा गया। क़रीब 1:30 बजे BSNL यूजर को ये मैसेज प्राप्त हुआ है। साथ ही उनका कहना हैं की आगे भी ऐसे मैसेज आने की संभावना हैं। इस मैसेज को भेजने के पीछे सिस्टम की कार्य क्षमता को जांचना था। सेल ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी पर कुछ काम चलने की वजह से ही काम NDMA को सौंपा गया हैं ताकि ब्रॉडकास्टिंग मैसेज को विकसित करने में मदद मिल सकें। जिओ और BSNL यूजर्स को भेजा गया ये मैसेज केवल टेस्टिंग के लिए है इस पर एक्शन लेने की जरूरत नहीं हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured