भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का वीडियो वायरल , राजस्थान में कालिख पोत जताया जा रहा है विरोध

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का वीडियो वायरल , राजस्थान में कालिख पोत जताया जा रहा है विरोध

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई


सोशल मीडिया पर हरियाणा के पूर्व विधायक एवम भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई(Kuldeep Bishnoi) से संबंधित एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की भित्तिचित्र (फोटो) पर बिश्नोई समाज से जुड़े कुछ लोग कालिख पोथते हुए नजर आ रहे है। यह घटना राजस्थान(Rajasthan) के मुकाम क्षेत्र में घटित हुई है। मुकाम में बिश्नोई समाज का पवित्र स्थल है। रिपोर्ट्स(Reports) के मुताबिक पता चला है कि मुकाम में स्वागत द्वार पर कुलदीप बिश्नोई का भित्तिचित्र बना हुआ है, उसी भित्तिचित्र पर कालिख पोतने की वीडियो सामने आई है।
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई
बता दें कि भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नाई(Chaitanya Bishnoi) की अंतर जातीय लड़की से सगाई को लेकर बिश्नोई समाज के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। बिश्नोई समाज के कुछ लोगों ने कुलदीप बिश्नोई को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षक पद छोड़ने को भी कहा गया है।
हालांकि आपको बता दें कि भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के प्रवक्ता मोहित शर्मा(Mohit Sharma) ने कहा कि ये वीडियो पुरानी है। समाज का गणमान्य व्यक्ति कोई विरोध नहीं कर रहा। कुछ गिने-चुने लोग जो चौधरी भजन लाल और कुलदीप बिश्नोई के विरोधी रहे हैं। वे ही ऐसी पुरानी वीडियो वायरल कर रहे हैं।
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का भीतिचित्र
सगाई के बाद हुआ वीडियो वायरल
यह भी बताया जा रहा है की यह वीडियो भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे की सगाई के बाद वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में कालिख पोतने वाले शख्स ने अपने चेहरे नहीं दिखाए। हालांकि सगाई का विरोध हरियाणा के बिश्नोई समाज में नहीं है, जबकि राजस्थान में इसका विरोध केवल सोशल मीडिया पर ही किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस सगाई के समर्थन में कुलदीप समर्थकों सहित दूसरी जाति के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सचिन जांगडा ने लिखा है कि विरोध सिर्फ इंसान को मजबूत बनाता है, इंसान अपने निजी जिंदगी के फैसले खुद लेता है, समाज का हस्तक्षेप जरूरी नहीं।
दिल्ली में हुई चैतन्य की सगाई
आपको बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। उनकी सगाई 25 फरवरी को सृष्टि अरोड़ा नाम की युवती से दिल्ली में हुई है। युवती पंजाबी समुदाय से है। चैतन्य बिश्नोई ने भी कुछ फोटो अपलोड किए हैं।
चैतन्य बिश्नोई की सगाई
कुलदीप बिश्नोई से इस्तीफा देने की मांग
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के संरक्षक है। उनके बेटे की दूसरे समुदाय की युवती से सगाई होने पर बिश्नोई समाज के कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि वे संरक्षक न होते तो हमें कोई आपत्ति नहीं थी। परंतु उनके द्वारा ऐसी हरकत बार-बार की जाती है तो यह समाज के गले नहीं उतर रही। उन्हें अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured