हरियाणा के इस जिले में 7 अगस्त से शुरू होगा टीकारकण, इंद्रधनुष अभियान 3 चरणों में होगा पूरा, जानें पूरी प्रक्रिया

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के इस जिले में 7 अगस्त से शुरू होगा टीकारकण, इंद्रधनुष अभियान 3 चरणों में होगा पूरा, जानें पूरी प्रक्रिया

pic


Haryana khabar : हरियाणा के कैथल में स्वास्थ्य विभाग 7 अगस्त से इंद्रधनुष अभियान शुरू करेगा। अभियान 3 चरणों में चलाया जाएगा। इसके साथ ही इस बार यू-विन पर टीकाकरण का रिकॉर्ड डिजिटल किया जाएगा। पहले चरण में अभियान की शुरुआत सात अगस्त से शुरू होगी जो 12 अगस्त तक चलेगा। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने दी है। उन्होंने अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक भी ली।

सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि इस अभियान के तहत 515 गर्भवती, 0 से 2 साल के 1890 और 3 साल से 5 साल के 1103 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अब तक जिले में 95 प्रतिशत से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया है। चावला ने बताया कि दूसरे चरण में 11 से 16 सिंतबर और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

pic

युविन पोर्टल पर जच्चा-बच्चा के संपूर्ण टीकाकरण की जानकारी हर समय उपलब्ध रहेगी। इतना ही नहीं पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर डाल लोगों को पता चल जाएगा कि उनके बच्चों को अब तक कौन सा टीका लग चुका है और कौन सा छूट गया है। महिलाएं या जिन घरों में पांच साल से कम आयु के बच्चे हैं वह पोर्टल पर खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि इसके तहत किसी भी राज्य में बच्चों को बाकी के टीके लगवाए जा सकेंगे। क्योंकि पोर्टल में मोबाइल नंबर डालते ही टीकाकरण का सारा रिकॉर्ड स्वास्थ्य कर्मी के सामने आ जाएगा। टीकाकरण का ऑनलाइन रिकॉर्ड होने के बाद यह शत प्रतिशत रहेगा। युविन पोर्टल पर खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured