सरकारी स्कूल की छात्रा ने दिखाया दम, UPSC में बनी IPS अधिकारी की जानिए कहानी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

सरकारी स्कूल की छात्रा ने दिखाया दम, UPSC में बनी IPS अधिकारी की जानिए कहानी

https://haryanakhabar.com/Haryana/mission-buniyaad-is-providing-free-education-to-thousands/cid12434237.htm


IPS Story: यूपीएससी परीक्षा निकालना आसान काम नहीं है. इसमें कई बार फेल होने के बाद भी आपको वापस खुद को तैयार करना होगा और फिर से तैयारी में लग जाना होगा. इसिलिए कहा जाता है कि यूपीएससी क्रैक करने के लिए काबिलियत के साथ-साथ हार न मानने का जज्बा भी होना चाहिए. ऐसी ही एक जांबाज महिला अधिकारी की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कठिन मेहनत से आईपीएस बनने तक का सफर हासिल किया है. उनकी बहादुरी के किस्से आज देशभर में मशहूर हैं. पढ़ें उनके हौसले की पूरी कहानी-

 

instagram

ये हैं छत्तीसगढ़ कैडर की 2018 बैच की आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma). बता दें कि अंकिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता एक कारोबारी हैं, वहीं उनकी मां गृहिणी हैं. अंकिता शर्मा की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई सरकारी स्कूल से हुई है.

instagram

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में एमबीए किया. इसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गईं. आम एस्पिरेंट्स की तरह वह भी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली गईं, लेकिन उनका वहां मन नहीं लगा. 6 महीने में ही वह दिल्ली छोड़कर अपने घर वापस आ गईं और वहीं से परीक्षा की तैयारी करने की ठानी. 

instagram

यूपीएससी परीक्षा का उनका सफर आसान नहीं रहा. पहले प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स तो क्लियर किया, लेकिन मेन्स में 15 नंबर से रह गईं. इसके बाद दूसरी बार में तो वह प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाईं. 2 बार की लगातार असफलता से अंकिता हताश नहीं हुईं, बल्कि अपनी गलतियों से सीखकर ज्यादा मेहनत की और तीसरी बार में परीक्षा क्लियर कर ली. 

news18

उन्होंने यूपीएससी 2018 की परीक्षा में 1035 अंको के साथ 203 रैंक हासिल की थी (Ankita Sharma UPSC Rank and Marks). उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर में आईपीएस रैंक आवंटित हुई थी. इसके साथ वह राज्य की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनी थीं. वर्तमान में वह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में बतौर एसपी तैनात हैं. 

instagram

इसके अलावा उन्हें नक्सल प्रभावित इलाकों में एंटी नक्सली ऑपरेशन का इंचार्ज भी बनाया गया. इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए हैं. उनकी जांबाजी के किस्से देशभर में मशहूर हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी उनकी बहादुरी की तारीफ कर चुकी हैं. अंकिता बताती हैं कि वह किरण बेदी को अपना रोल मॉडल मानती हैं. बता दें कि अंकिता शर्मा के पति विवेकानंद शुक्ला भी सेना में अफसर हैं.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured