मिशन इंद्रधनुष के तीसरे राउंड के तहत किया जाएगा गर्भवती महिलाओं व 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

मिशन इंद्रधनुष के तीसरे राउंड के तहत किया जाएगा गर्भवती महिलाओं व 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण

मिशन इंद्रधनुष के तीसरे राउंड के तहत किया जाएगा गर्भवती महिलाओं व 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण


Kurukshetra News : सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा जिला कुरुक्षेत्र में 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर चलाए गए मिशन इंद्रधनुष की जानकारी देते हुए कहा कि मिशन इन्द्रधनुष का पहला राउंड 7 अगस्त से 12 अगस्त तक तथा 11 सितंबर से 16 सितंबर तक दूसरा राउंड चलाया गया था। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का तीसरा राउंड शुरु किया गया है।


सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों व आशिक टीकाकरण वाले बच्चों का व गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण करवाया जायेगा। इन सभी का ऑनलाइन यू-विन पोर्टल पर पंजीकरण किया जायेगा तथा टीकाकरण का पूरा विवरण एप के माध्यम से देखा जा सकेगा।

पोर्टल के बारे में विभाग के चिकित्सकों व स्टाफ को जानकारी दी जा चुकी है तथा निजी अस्पतालों जहां पर डिलीवरी तथा बच्चों का टीकाकरण किया जाता है उनको भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यू-विन पोर्टल से नागरिकों को भी सुविधा होगी, क्योकि उनको घर बैठे गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण की जानकारी मिल सकेगी तथा टीकाकरण पूर्ण होने पर ई-प्रमाण पत्र भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग ले तथा बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured