यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के तहत रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले 293 वाहन चालको के काटे चालान

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के तहत रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले 293 वाहन चालको के काटे चालान

Faridabad Police News


Faridabad Police News : फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहर वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है परंतु कुछ यात्री नियमों की अनदेखी करते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करते इसलिए उनके खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर डीसीपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में स्पेशल अभियान के तहत रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले 293 वाहन चालको के चालान काटे गए। 

डीसीपी ट्रैफ़िक अमित यशवर्धन ने बताया कि रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं एवं आम नागरिकों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है I इसके अलाव अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1541 वाहन चालको के पोस्टल/ ई-चालान काटकर जुर्माना किया गया है। 

डीसीपी ट्रैफ़िक अमित यशवर्धन ने बताया कि रोंग साइड में ड्राइव करने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। फरीदाबाद पुलिस का यह लगातार प्रयास रहता है कि शहरवासियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके और यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके। 

नागरिकों से अपील की कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षा यंत्रों का पूरा उपयोग करें ताकि उनका सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा यात्रा सुधार व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान काटने का अभियान लगातार अभियान जारी रहेगा I

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured