टैब के विरोध में उतरी तीन पंचायतें, सरपंच बोले- असभ्य चीजें देखते हैं बच्चे

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

टैब के विरोध में उतरी तीन पंचायतें, सरपंच बोले- असभ्य चीजें देखते हैं बच्चे

पीक


Haryana khabar : हरियाण के कई जिलों में विरोध के बाद अब कैथल में भी पंचायतों ने स्कूली बच्चों से टैब वापस लेने के लिए सरकार को पत्र भेजा है। कैथल में अब तक गुहला, रोहेड़ा और पाई गांवों की पंचायतों ने सरकार को पत्र भेजा है। पंचायतों का कहना है कि बच्चे देर रात तक इनमें लगे रहते हैं और परिणाम खराब हो रहे हैं।

pic

कैथल की तीन गांवों की पंचायतों ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 10वीं व 12वीं के बच्चों से टैब वापस लेने का प्रस्ताव भेजा है। पंचायतों का कहना है कि टैब से बच्चे पढ़ने की बजाय इसमें असभ्य चीजें देख रहे हैं। टैब में मिलने वाले डेटा का बच्चे देर रात तक जाग कर प्रयोग करते हैं। टैब मिलने के बाद सरकारी स्कूल का परीक्षा परिणाम भी खराब आ रहा है।

pic

गांव गुहणा की पंचायत ने तो सर्वसम्मति से फैसला लेकर टैब वापस लेने का प्रस्ताव भेजा है। रोहेड़ा के सरपंच मंदीप सिंह ने कहा कि ग्राम की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। वहीं, गांव पाई के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ने कहा कि उनके पास कुछ अभिभावकों की टैब के लेकर शिकायत आई थी। इसके बाद ही यह कार्रवाई की है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured