हरियाणा का ये शहर स्वास्थ्य सेवाओं में पहले स्थान पर, 30 करोड़ से अधिक रुपए का कराया मुफ्त इलाज

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा का ये शहर स्वास्थ्य सेवाओं में पहले स्थान पर, 30 करोड़ से अधिक रुपए का कराया मुफ्त इलाज

haryana khabar


 Haryana Khabar  : आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा प्रदेश में पहले स्थान पर है। इस योजना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस दिशा में जिला महेंद्रगढ़ द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। पिछले महीने आई.आई.एम. रोहतक की एक टीम ने जिला महेंद्रगढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं और आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के पैनल वाले अस्पतालों का दौरा किया था और जिला महेंद्रगढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं को उनके सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिया गया है।


चिरायु हरियाणा योजना के जिला सूचना प्रबंधक श्री उमेश सैनी ने बताया कि विगत दिनों प्रदेश के सभी जिलों की सरकारी सुविधाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैनलीकरण और ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) में रोगी पंजीकरण से संबंधित आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुश्री जी अनुपमा ने मुख्य सचिव को पूरे प्रदेश में इस योजना के बारे में अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इसमें मुख्य सचिव ने जिला महेंद्रगढ़ में इस दिशा में हुए कार्य की सराहना की।


श्री सैनी ने बताया कि प्रदेश के अधिक से अधिक नागरिकों को इस योजना का लाभ देने के लिए हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च किया है। अब प्रदेश में 1.80 लाख से 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को पहले ही इस योजना में शामिल किया हुआ है। यह परिवार सरकारी अथवा पैनल के निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को योजना में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता।


हरियाणा सरकार ने अब इसका विस्तार करते हुए योजना के तहत 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों को भी शामिल किया है। लाभार्थी को पंजीकरण करवाने के लिए चिरायु आयुष्मान हरियाणा डॉट इन पर 1500 रुपए भुगतान करना होगा‌।


श्री सैनी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में विस्तारित चिरायु हरियाणा लागू होने के बाद अब तक 1763 परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस योजना में अब तक 346192 नागरिक अपना आयुष्मान चिरायु कार्ड बनवा चुके हैं। इस वर्ष अब तक 22000 से अधिक लाभार्थियों ने 30 करोड़ से अधिक रुपए का मुफ्त इलाज विभिन्न पैनल के निजी अस्पताल तथा सरकारी अस्पतालों में करवाया है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्या के समाधान के लिए भी नागरिक सी.आर.आई.डी. विभाग के शिकायत पोर्टल ग्रीवेंस डॉट ई दिशा डाट जीओवी डॉट इन पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured