ये गाय बनी इस परिवार के लिए वरदान,धन, दौलत, शोहरत और मिली सरकारी नौकरी , जानिए इस भाग्यशाली गाय की कहानी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

ये गाय बनी इस परिवार के लिए वरदान,धन, दौलत, शोहरत और मिली सरकारी नौकरी , जानिए इस भाग्यशाली गाय की कहानी

हरयाणा खबर


Lucky Cow For Family :  हमारी संस्कृति में गाय को माता कहा जाता है , जिसके कारण उसकी पूजा की जाती है , यदि घर में पहली रोटी  बनती है तो  वो हम गाये को देते है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है की कोई गाय किस के लिए इतनी भाग्यशाली हो सकती है की उसकी किस्मत ही बदल दे. है बिलकुल आज एक ऐसी ही किस्मतवाली गाय की खानी आपको बताने जा रहे यही  जिसने एक परिवार की तक़दीर को बदल कर रख दिया है।  

 

हम जिस गाय के बारे में आपको बताने जा रहे है ऊ कोई मामूली गाय नहीं है।  बल्कि एक भाग्यशाली गाय है. जी हां दुध के साथ साथ किस्मत की धनी गाय. जिसने एक कर्जवान परिवार को देखते ही देखते धनवान बना दिया. आज इस परिवार में नौकरी भी है, व्यापार भी है और तरक्की की रफ़्तार भी लगातार जारी है.

पिता की मौत के बाद कर्ज में डूबा परिवार
भिवानी ज़िला के तोशाम कस्बे के पास हरिपुर गांव निवासी रितिक की एक गाय है. रितिक का कहना है कि कुछ साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी. जिसके बाद उनका परिवार कर्ज में डूबता चला गया. यहां तक की घर में भैंस खरीदने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने पड़ोस की गोशाला से एक असहाय गाय लाकर उसे पालना शुरू कर दिया. बस फिर क्या था, देखते ही देखते ये गाय उसके परिवार के लिए भाग्यशाली साबित होने लगी. रितिक बतौर एक निजी पशु चिकित्सक का काम करने लगे. बहन को सरकारी नौकरी मिल गई और बिजनेस भी अच्छा चल पड़ा.

 

रितिक का कहना है कि आज उनके पास अच्छा मकान है. गाड़ी है, बढ़िया व्यापार है, बहन के पास नौकरी है. ये सब इस गाय की वजह से है. ये गाय 18-20 किलो दूध भी देती है .गेहूं व बाजरे का दलिया खाती है. सेब और गाजर इसके पसंदीदा हैं. रितिक का कहना है कि इस गाय के लिए चाहे उन्हें कोई करोड़ों भी दे फिर भी वो इस गाय को किसी किमत पर नहीं बेचेंगे. रितिक की इस गाय के चर्चे आस-पड़ोस के गांव में खूब हैं. बहुत सारे लोग इस गाय को दूर-दूर से देखने आते हैं.

.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured