हरियाणा के इस युवक ने बनाई महात्मा गांधी की 10 फिट ऊंची पेंटिंग , ये है अब तक की सबसे ऊंची पेंटिंग

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के इस युवक ने बनाई महात्मा गांधी की 10 फिट ऊंची पेंटिंग , ये है अब तक की सबसे ऊंची पेंटिंग

2 oct


Gandhi Jayanti 2023 : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय फाइन आर्ट के छात्र एवं करनाल से कलाकार रूपेश भाटिया ने पेंसिल से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 10 फुट उंची पेङ्क्षटग तैयार की है। इस कलाकार ने राष्ट्पिता द्वारा के लगभग सभी संदेशों को इस पेटिंग पर पैन से उकेरने का काम किया है।

इस कलाकार ने दावा किया है कि अब तक किसी कलाकार द्वारा पैसिंल से बनाई गई सबसे ऊंची पेटिंग है। इस पेटिंग को बनाने में 10 दिन का समय लगा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विधायक के सेक्टर 7 आवास पर विधायक सुभाष सुधा ने इस पेटिंग का विमोचन किया। अब यह पेटिंग किसी कार्यालय या लाइब्रेरी की शोभा बनेगी।

sudha

विधायक सुभाष सुधा ने कलाकार रूपेश भाटिया व उनके पिता पूर्ण भाटिया को बधाई व शुभकामनाएं देेते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनकी बेहद उम्दा पेंटिंग तैयार करना, एक सराहनीय कार्य है। इस पेटिंग में पैन से लिखे संदेश उससे भी ज्यादा काबिले तारीफ है। इन संदेशों से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।

2 octber

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भावनाओं से प्रेरित होकर यह सराहनीय कार्य किया। इससे दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस प्रकार की पेटिंग से युवा पीढ़ी को हमारे महापुरुषों को याद करने का अवसर मिलता है।

कलाकार रूपेश भाटिया का कहना है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट से एमए पास की और बीएड की डिग्री भी हासिल की है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रभावित होकर 10 फीट उंची पेङ्क्षटग को पैङ्क्षसल से तैयार किया है।

इस पेटिंग को बनाने में 10 दिन का समय लगा है। राष्ट्रपिता की जयंती को लेकर इस पेंटिंग को तैयार किया गया है। इस पेटिंग पर पैन से खुशी, मानवता का संदेश, विश्व, सोच, राष्ट्रीयता और परिवर्तन विषय को लेकर राष्ट्रपिता के सभी संदेशों को उकेरने का काम किया है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured