हरियाणा के ये कॉलेज बन रहे UG दाखिले के लिए टॉप, 12 जुलाई को जारी होगी पहली मैरिट लिस्ट

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के ये कॉलेज बन रहे UG दाखिले के लिए टॉप, 12 जुलाई को जारी होगी पहली मैरिट लिस्ट

hry


Haryana Khabar : हरियाणा के कॉलेजों के स्नातक (UG) संकायों में दाखिले लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। अभी तक आए आवेदनों के अनुसार दाखिले के लिए युवाओं की पहली पसंद रोहतक का पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज बन रहा है। वहीं दूसरे स्थान पर हिसार का गवर्नमेंट कॉलेज है। टॉप 10 की बात करें तो इस सूची में रोहतक व गुरुग्राम के तीन-तीन कॉलेज शामिल हैं। जबकि हिसार के दो कॉलेज व फरीदाबाद तथा करनाल का एक कॉलेज है।

UG संकायों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई तक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को राहत देते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को उच्च शिक्षा निदेशालय (DHE) हरियाणा ने 3 दिन बढ़ाया है। ताकि बचे हुए स्टूडेंट्स भी ऑनलाइन आवेदन करके दाखिला प्रक्रिया में भाग ले पाएं। वहीं 12 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

hry

जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

.स्टूडेंट्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - 10 जुलाई तक।

.कॉलेज द्वारा ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच - 11 जुलाई तक।

.पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी - 12 जुलाई को

.पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों की फीस जमा होगी - 13 से 16 जुलाई तक

.दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी - 18 जुलाई को

.दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों की फीस जमा होगी - 19 व 20 जुलाई को

.पढ़ाई शुरू होगी - 21 जुलाई से

.बची हुई सीटों पर ओपन काउंसिलिंग होगी - 22 जुलाई को

.बची हुई सीटों पर रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा पोर्टल खुलेगा - 22 जुलाई को

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured