2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, जानिए कब से लगेगा सूतक काल

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, जानिए कब से लगेगा सूतक काल

2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, जानिए कब से लगेगा सूतक काल


विज्ञान की दृष्टि से सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण एक तरह की खगोलीय घटना है. हालांकि, इसको लेकर दुनियाभर में कौतूहल बना रहता है. दरअसल, इस साल यानी 2023 में सूर्य और चंद्र को मिलाकर कुल 4 ग्रहण लगे हैं. इसमें 1 सूर्य ग्रहण और 1 चंद्र ग्रहण लग चुका है. वहीं, साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज यानी 14 अक्टूबर को लग रहा है, जबकि साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 15 दिन के अंतराल में लग रहा है.

ऐसे में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को लेकर कई प्रकार की मान्यताएं हैं. माना जाता है कि ग्रहण की अवधि में पूजा, मांगलिक कार्य, भोजन बनाना-खाना, गर्भवती महिलाओं का घर से बाहर निकलने की मनाही होती है. आइए ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं कब लगेगा सूतक काल, क्या होगा समय और कहां-कहां दिखाई देगा.

साल 2023 के सूर्य ग्रहण का समय

ज्योतिष गणना के हिसाब से साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज यानी 14 अक्टूबर 2023, दिन शनिवार को है. यह रात 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और रात 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. यह ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में होगा. वहीं, इस वर्ष का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था, जोकि एक पूर्ण सूर्य ग्रहण था. इसके अलावा, पहला चंद्र ग्रहण 5-6 मई की रात लगा था, जोकि एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण था. अब साल का दूसरा व अंतिम चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर 2023 रविवार के दिन लगेगा. यह ग्रहण रात 1:06 से प्रारंभ होगा और 2:22 पर यह समाप्त हो जाएगा. यह चंद्र ग्रहण एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जोकि भारत में भी दिखेगा.

कहां-कहां दिखेगा

यह ग्रहण पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिका, अंटार्कटिका में दिखाई देगा. यह भारत में नहीं दिखेगा. बता दें कि, पहला सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं दिखा था. ठीक उसी तरह इस बार भी होने जा रहा है.

आमतौर पर सूर्यग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ, मांगलिक कार्यों और खाना बनाना वर्जित होता है. इस बार 14 अक्टूबर को सूर्यग्रहण होगा, लेकिन भारत में दिखाई नहीं देगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी देश में सूर्यग्रहण दिखाई नहीं देता है, वहां सूतक काल भी मान्य नहीं होता है. इसलिए इस सूर्य ग्रहण का भारत में कोई सूतक काल नहीं होगा. हालांकि, यदि आप चाहें तो एहतियात के तौर पर कुछ सावधानी कर सकते हैं.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured