सरकार के जितने ऊंचे नाम उतने ही ढीले काम, बार-बार हरियाणा बोर्ड 10वीं के पेपर हो रहे लीक, बच्चों के भविष्य को डुबाने पर लगी सरकार

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

सरकार के जितने ऊंचे नाम उतने ही ढीले काम, बार-बार हरियाणा बोर्ड 10वीं के पेपर हो रहे लीक, बच्चों के भविष्य को डुबाने पर लगी सरकार

Leak


 इस समय चारों तरफ माहौल विद्यार्थियों के लिए थोड़ा डरावना बना हुआ है। क्योंकि इस समय 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चालू है। कहा जाता है कि दसवीं और बारहवीं से बच्चे का भविष्य बनना शुरू हो जाता है और यह दोनों कक्षाएं हैं बहुत अहम कक्षाएं होते हैं इसमें बच्चे बहुत ही ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करते हैं और अभी चारों तरफ भी 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं का माहौल बना हुआ है लेकिन अब हरियाणा बोर्ड ज्यादा सुर्खियों में छाया हुआ है क्योंकि हरियाणा बोर्ड 12वीं 27 फरवरी से शुरू हो गई थी और दसवीं की परीक्षाएं 28 फरवरी 2023 से शुरू हो गई थी।
लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि बोर्ड दसवीं कक्षा का पेपर पहले दिन ही लीक हो गया और उनका पहला पेपर हिंदी का था हरियाणा बोर्ड दसवीं की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे शुरू होनी थी और आधे घंटे के अंदर पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद बीए सी एच हरियाणा से पता लगाया गया कि पेपर पर छपे क्यूआर कोड से कि यह किन केंद्रों पर पेपर को लेकर आ गया है।
Paper
जैसे ही यह पता चला कि पेपर के आधे घंटे पहले ही क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो चुका है। तुरंत हिंदी विषय के पेपर को रद्द कराया गया। हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन बीपी यादव के मुताबिक दसवीं हिंदी का पेपर गोहाना के जगसी सोनीपत और मुरथल के ताजापुर में लिक हुआ था। तकरीबन 1:15 बजे सबसे पहले गोहना एग्जाम सेंटर से हिंदी का पेपर लीक किया गया। उसके करीब 20 मिनट बाद मुरथल से जानकारी आई कि वहां पर भी यह पेपर लीक हो चुका है।
 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा से आई हुई जानकारी के मुताबिक पूरी परीक्षाएं रद्द नहीं करी गई। केवल जगसी और ताजपुर के अलावा अन्य केंद्रों पर परीक्षा दे रहे। छात्रों को परेशानी नहीं हुई और उन्हें दोबारा परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी बोर्ड जल्द ही एचबीएसई 10th हिंदी री एग्जाम 2023 की डेट शीट को घोषित करेगा। फिलहाल इन दोनों परीक्षा केंद्रों को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया गया है।
Paper
इसी तरह से हर साल परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक और नकल की खबरें तो सामने आ ही जाती है उसी तरह इस साल भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी घटनाएं हो रही है। इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा बोर्ड द्वारा कई नई तकनीकों को अपनाया जा रहा है। जिससे इन सभी चीजों पर रोक लग सके बीएसईएच के अनुसार हरियाणा बोर्ड क्वेश्चन पेपर पर जो क्यूआर कोड और इसके साथ अल्फान्यूमैरिक कोड बनाया गया है। जिससे जो भी केंद्र इस परीक्षा को पेपर को लिख कर देता है , तो उसका खुलासा किया जा सकता है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured