जहरीली हो गई है कुरुक्षेत्र की आबो हवा, AQI बहुत खराब श्रेणी के पार, हर सांस में घुल रहा है जहर

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

जहरीली हो गई है कुरुक्षेत्र की आबो हवा, AQI बहुत खराब श्रेणी के पार, हर सांस में घुल रहा है जहर

kkr


Kurukshetra Air Pollution : अक्टूबर और नवंबर का महीना शुरू होते ही किसान अपने धान की कटाई का काम शुरू कर देते है वही किसान खेतों में पराली जलाने लगते है जिससे वातावरण में प्रदूषण होना शुरू हो जाता है हरियाणा में फसल अवशेष जलाने के कई मामले सामने आए हैं।


इसी श्रेणी में हरियाणा सहित कई राज्य इस प्रदूषण की चपेट में आ जाते हैं इस जहरीली हवा का प्रभाव दिल्ली एनसीआर तक अधिक मात्रा में होता है ।वही कुरुक्षेत्र के आसपास की हवा भी इसे काफी प्रभावित है यही कारण है कि धर्मनगरी में एक यूआई 351 तक पहुंच गया है

2 नवंबर की बात की जाए तो कुरुक्षेत्र का एक यूआई 357 तक पहुंच गया था जो बहुत खराब श्रेणी में आता है इस तरह के वातावरण को वायु प्रदूषण वाली भाषा में बेहद खराब स्तर पर माना जाता है हालांकि की जिले के हालात तब इतनी खराब है जब प्रशासन पूरी तरीके से सख्ती बरत रहा है इस बार प्रदेश सरकार ने फसल अवशेष जलाने वाली घटनाओं को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं 

kkr
सेटेलाइट के जरिए भी किसानों पर नजर रखी जा रही है इसके बावजूद भी फसल अवशेषों में आग लगाने के मामले जारी है खराब वायु गुणवत्ता के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जिससे 40 फीस दी मरीज भी बढ़ चुके हैं जिसमें नेत्र रोगी और दमा के रोगियों की संख्या अधिक हो गई है।


जिले में फसल अवशेषों में आग लगने वाले किसानों को सेटेलाइट के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है अब तक 324 जगह पर फसल अवशेषों में आग लगाने की सूचना मिली है इसमें से हर सिख सेटेलाइट से 121 और अन्य माध्यम से 203 सच टाइम मिला है इन 324 जगह वैसे 308 जगह पर किसानों द्वारा फसल अवशेषों में आग लगाई जाने की सूचना मिली थी जिनमें से 275 किसानों पर कार्रवाई हुई और 7 लाख 22500 का जुर्माना भी हुआ

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured