सरकार के सख्त आदेश , ट्रक तथा ट्रॉली पर इस वजह से किये जाये गे चालान , पढ़े काम की खबर

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

सरकार के सख्त आदेश , ट्रक तथा ट्रॉली पर इस वजह से किये जाये गे चालान , पढ़े काम की खबर

हरियाणा में डीजे  बजाने वाले अब  हो जाये सावधान


Haryana News Update : बैठक में  कपूर ने कहा कि शादी तथा त्योहारों के सीजन में कई लोग ट्रक ट्राली आदि में तेज आवाज में डीजे चलाते हैं ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के साथ-साथ डीजे के मालिक पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 दुराचारियों के विरुद्ध अभियान एवं महिला सुरक्षा: बैठक में बताया गया कि उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां पर महिलाओं के साथ मारपीट अथवा छेड़छाड़ की घटनाएं अपेक्षाकृत अधिक है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ वाले स्थान पर पुलिस कर्मियों की टीमें तैनात की गई है। 

कपूर ने कहा कि पुलिसकर्मी महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के बाहर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के खिलाफ अभियान चलाते हुए महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाए  जो यहां पढ़ने वाली छात्राओं से संपर्क में रहे ताकि महिलाएं भी सहजता से उन्हें इस बारे में बता सके ।

 नशा मुक्ति और कानून प्रवर्तन: नशा मुक्ति प्रयासों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया । बैठक में बताया गया कि नशा बेचने वालों तथा खरीदने वालों की सूची तैयार की जा रही है जो संभवत: 30 नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। श्री कपूर ने कहा कि नशा तस्करी करने वाले लोगों से सख्ती से निपटे।
 
 कानून प्रवर्तन आँकड़े: 1 जनवरी से 19 अक्टूबर के बीच 3128 एफआईआर दर्ज की गई और विभिन्न अपराधों के तहत 4218 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

 प्रहरी डेटा और जवाबदेही: यह भी बताया गया कि ग्राम प्रहरियों का डेटा 30 नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरियों को 6 मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम करने के लिए कहा गया था और अब उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराधिक गतिविधियां में आने पर संबंधित ग्राम प्रहरी की जवाबदेही तय की जाएगी।

 महिला पुलिस स्टेशनों में सुधार: श्री कपूर ने कहा कि महिला थानों में प्राप्त होने वाली शिकायतो को वहां पर तैनात अधिकारी संवेदनशीलता से सुने और उनके साथ विनम्रता से बात करे। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस थाना को स्थापित करने का उद्देश्य महिलाओ को एक स्थान पर कानून सम्बंधी सुविधायें उपलब्ध करवाना है ताकि उन्हें इधर उधर भटकना न पड़े। इसलिए जरूरी है कि वहां पर तैनात महिला पुलिसकर्मी उसी अनुरूप कार्य करें।

 स्वाट टीमों की तैयारी: बैठक में बताया गया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 53 स्वाट टीमें लगाई जाएंगी। इनमें से 5 टीमें गुरुग्राम जिला,4-4 टीमें फरीदाबाद, सोनीपत तथा पंचकूला,1-1 टीम हांसी, दादरी, सिरसा तथा डबवाली में लगाई जाएगी। बाकी बचे जिलों में दो- दो साथ टीमों को नियुक्त किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर ओ पी सिंह, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा 112 तथा आईटी अर्शिनदर चावला, एडीजीपी ला एन्ड आर्डर ममता सिंह, एडीजीपी हिसार श्रीकांत जाधव, एचपीए मधुबन के डायरेक्टर सी एस राव, एडीजीपी रोहतक के के राव, आईजी आधुनिकीकरण अमिताभ ढिल्लों, आईजी राजश्री सिंह, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, आईजी अम्बाला एवं पुलिस आयुक्त सिबास कविराज सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured