किसानों के खातों में धान खरीद का अब तक पहुंचाया जा चुका है करीब 4 हजार करोड़ रुपये

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

किसानों के खातों में धान खरीद का अब तक पहुंचाया जा चुका है करीब 4 हजार करोड़ रुपये

Haryana Kisan News


Haryana Kisan News : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस बार किसानों की फसल अच्छी निकल रही है और दाम भी बढि़़या मिल रहा है। सरकार एवं प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि मंडियों में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जा रही है।

प्रदेश सरकार की सोच है कि मंडियों में किसानों द्वारा फसल बेचने के 72 घंटों के अंदर किसानों के खातों में फसलों का पैसा पहुंचे। इस नीति पर खरा उतरते हुए प्रदेश सरकार द्वारा धान खरीद का लगभग 4 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में भी भिजवाया जा चुका है।

 हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल अतिरिक्त नई अनाज मंडी में दौरा करने के दौरान किसानों, व्यापारियों, आढ़तियों एवं मजदूरों से बात कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि मंडियों में करीब साढ़े 28 लाख मीट्रिक धान आ चुकी है।  इसके अतिरिक्त करीब 9 लाख मीट्रिक टन बासमती भी मंडियों में आ चुकी है, जो कि पिछले वर्ष से अधिक है। इस बार पैदावार अच्छी हुई है, जिससे किसानों को लाभ मिला है।

प्रदेश की मंडियां ठीक प्रकार से चल रही है। कृषि मंत्री ने मंडी में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने मंडी में लाई गई धान का नमी भी जांची। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि अब की बार सीजन में धान की अच्छी पैदावार हुई है। किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।

पिछले वर्ष से अब की बार धान की फसल ज्यादा है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। उन्होंने जिला के मंडियों की खरीद प्रक्रिया की विस्तृत फीडबैक ली।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured