हरियाणा के शत्रुजीत कपूर बने नए DGP , 2 साल तक पद पर रहेंगे , सरकार ने जारी किए आदेश

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के शत्रुजीत कपूर बने नए DGP , 2 साल तक पद पर रहेंगे , सरकार ने जारी किए आदेश

p


Haryana khabar : शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए DGP बन गए हैं। कपूर1990 बैच के IPS हैं। वह 15 अगस्त को रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह लेंगे। उनके अलावा डीजीपी पद की दौड़ में आरसी मिश्रा और मुहम्मद अकील भी थे लेकिन सरकार की पसंद से कपूर को यह पद मिल गया है। इस बारे में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। कपूर 2 साल तक इस पद पर रहेंगे।

 

इस बारे में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। कपूर 2 साल तक इस पद पर रहेंगे। कपूर पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में दोपहर करीब 12 बजे डीजीपी का पद संभालेंगे। मंगलवार को रिटायर हुए निवर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल उन्हें DGP की कुर्सी सौंपेंगे।


1989 बैच के आरसी मिश्रा और 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर के नामों को लेकर CMO में मंगलवार को लगभग 3 घंटे मंथन चला। इस मंथन में पैनल में सबसे जूनियर IPS ऑफिसर शत्रुजीत कपूर के DGP के बनने के पूरे आसार बन गए थे। जिसके बाद कपूर वहां पहुंच गए।

 


10 अगस्त को UPSC ने पैनल मीटिंग में डीजीपी के लिए 3 नामों पर मुहर लगा दी गई थी। जिसमें DGP के लिए शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा के नाम पर मुहर लगाई गई थी। गृह विभाग के सचिव मनीराम शर्मा खुद ही UPSC से पैनल लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां से वह फाइल गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंची। उनकी मंजूरी के बाद अंतिम फैसले के लिए इसे सीएम को भेजा गया।


हरियाणा के DGP पैनल में रिटायर हुए पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील हैं। इनके पास फिलहाल DG जेल का चार्ज है। वह 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। RC मिश्रा दूसरे नंबर पर 1990 बैच के IPS ऑफिसर हैं। मौजूदा समय में उनके पास पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की कमान है। मिश्रा जून 2024 में रिटायर होंगे। शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर पर वरिष्ठ 1990 बैच के IPS हैं, जो एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के DG हैं। वह 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।

पढ़िए आदेश की कॉपी...

 

p

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured