नेटफिल्क्स पर रिलीज हुई " स्कूप" स्टोरी है सच्ची कहानी, जानिए कौन है जिगना बोरा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

नेटफिल्क्स पर रिलीज हुई " स्कूप" स्टोरी है सच्ची कहानी, जानिए कौन है जिगना बोरा

Yuva Haryana


Haryana khabar: आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अनेक वेब की तरह नेटफ्लिक्स पर ‘स्कूप’ नाम की एक वेब सीरीज इन दिनों काफी चर्चा में है। जी हाँ फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के बाद मैचबॉक्स शॉट्स प्रोडक्शन कंपनी की ये घटना सच्चाई पर आधारित है।

मुंबई की चर्चित क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा की किताब 'बिहाइंड द बार्स इन भायखला: माय डेज इन प्रिजन' पर आधारित इस वेब सीरीज का साल 2010 के आगे का वह वक्त है, जब मुंबई पुलिस और आसूचना ब्यूरो के अधिकारियों में आपसी प्रतिद्वंदिता के चलते मुंबई अंडरवर्ल्ड के दो चर्चित नाम जैसे दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन गिरोह की सक्रियता एकदम से बढ़ गई है। और, इन सबके बीच एक पत्रकार ज्योतिर्मय डे की दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी। वेब सीरीज ‘स्कूप’ देखने से पहले हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले में असली किरदार कौन- कौन से है।

*पत्रकार की सरे आम हत्या का मामला आया सामने।*
आपको बता दें कि11 जून 2011 के दिन मिड डे अखबार के 56 वर्षीय एक पत्रकार ज्योतिर्मय डे की मुंबई के पवई में हीरानंदानी गार्डन के पास गोली मार कर सरे आम हत्या कर दी गई। अगले छह महीनों में तमाम गिरफ्तारियां हुई। आखिरकार पता चला कि हत्या की साजिश में एशियन एज अखबार की ब्यूरो चीफ जिगना वोरा का हाथ है। पुलिस के मुताबिक उसने ही गैंगस्टर छोटा राजन को इश हत्या के लिए उकसाया है।
 बता दें कि मेहज 37 साल की उम्र में ही जिगना वोरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। बता दे कि उन पर आरोप लगाया गया कि वह ज्योतिर्मय डे के बारे में सारी जानकारियां गैंगस्टर छोटा राजन को देती हैं। हालांकि पुलिस ने दावा किया है,कि जिगना ने ही ज्योतिर्मय डे का पता और गाड़ी का नंबर छोटा राजन से साझा किया था। जिगना को गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस के मुताबिक जिंगना ने गैंगस्टर छोटा राजन को तीन बार फोन मिलाया था।
जिगना पर ज्योतिर्मय डे के साथ पेशेवर प्रतिद्वंद्विता का आरोप लगा और पुलिस ने अदालत में कहा कि इसी कारण उसने छोटा राजन को उकसाने का काम किया है।हालांकि जिगना 27 जुलाई 2012 को जमानती मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया है। जिगना को जमानत मिलने के तीन साल बाद छोटा राजन की इंडोनेशिया में गिरफ्तार कर लिया गया।
जमानत के बाद एक मैगजीन मे बताई अपनी कहानी की सारी सच्चाई 
जब जिगना को साल 2018 में इस केस से बरी कर दिया गया।तब माय डेज इन प्रिजन' में जिगना ने लिखा है, कि वह कैसे शुरुआती दिनों में जेल का खाना नहीं खा पा रही थीं। उन्हे काफी दिक्कत आ रही थी खाने का हाल देख कर वह कई बार वह रोने भी लगतीं थी। दुख इस बात था कि बिना किसी गलती के उन पर इतना बड़ा आरोप लगाया गया।
उन्होंने लिखा है कि जेल में हर दिन दो लोगों की जोड़ी बनाई जाती थी जैसे दो खूनी एक साथ, या दो चोर एक साथ लेकिन उन्हें किसी के साथ नहीं रखा जाता था। पूरे जेल में वह अकेली थी जिस पर मकोका लगाया गया था। जेल में लोगों को लगता था कि जिगना वह एक आतंकवादी हैं। आपको बता दें, कि उनकी यह किताब साल 2019 में प्रकाशित हुई थी।आपको बता दें कि प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स ने जिगना वोरा की इस किताब पर वेब सीरीज बनाने के अधिकार खरीदे तब भी ये खबर खूब चर्चा में रही थी। सीरीज में जिगना वोरा से प्रेरित किरदार अभिनेत्री करिश्मा तन्ना निभा रही हैं। ज्योतिर्मय डे पर आधारित एक पत्रकार का किरदार वेब सीरीज ‘स्कूप’ में प्रोसेनजीत चटर्जी ने निभाया है। हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘जुबली’ में हालांकि इन दिनों उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured