स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्रतापनगर खंड के गांव मुजाफत व भगेड़ा में किया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम का शुभारंभ

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्रतापनगर खंड के गांव मुजाफत व भगेड़ा में किया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम का शुभारंभ

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’


Haryana News : हरियाणा के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि विकसित भारत का सपना केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या किसी सरकार का नहीं बल्कि भारत के हर नागरिक का सपना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के लोगों के सपने को साकार करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान, सेवा, स्वावलंबन और सुशासन देने का काम कर रहे है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने रविवार को जिला यमुनानगर में प्रताप नगर खंड के गांव मुजाफत व भंगेड़ा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री के संकल्प यात्रा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।

कंवर पाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा मंत्री ने नागरिकों को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई तथा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार की बेटी को कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी इसके लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है। ऐसे गरीब परिवार जिन के घर में कोई नौकरी नहीं है उसे 5 अंक अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से 100 लोगों में से 60 गरीब परिवार के लोगों को नौकरियां मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  मनोहर लाल का उद्देश्य है कि प्रत्येक परिवार में चूल्हा जले, इसके लिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। अब 1 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार के बच्चों को हरियाणा रोजगार कौशल निगम में पहले ही 30 नम्बर ज्यादा मिलेंगे और 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय के परिवार को 20 अंक अधिक मिलेंगे। हरियाणा में 7 लाख परिवार ऐसे हैं जिन की आय 1 लाख रुपये से कम है।

 कंवर पाल ने कहा कि गरीब लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर सरकार स्व रोजगार से जोड़ रही है। ऋण उपलब्ध करवाने के लिए गांरटी सरकार दे रही है और ऋण पर जो ब्याज लगेगा वह भी सरकार देगी।

‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से लाभार्थियों ने सांझा की सफलता की कहानियां

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां सांझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे हैं।

विकास गीतों के माध्यम से कलाकारों ने किया ग्रामीणों को जागरूक

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने रविवार मुजाफत व भंगेड़ी गांव में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों में’ विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात सांझा की।  

भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने का लिया संकल्प

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। 
भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री ने मुजाफत गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद, सोनू, रणजीत सिंह, रोशज सिंगला, पाल सिंह, दर्शन सिंह, छज्जू राम को सम्मानित किया वहीं मंत्री द्वारा प्रगतिशील किसान निर्मल सिंह व मंगल सिंह को भी सम्मानित किया इसके अतिरिक्त लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कृष्ण कुमार, वाद विवाद प्रतियोगिता में सिमरन देवी, चित्रकला प्रतियोगिता में तमन्ना देवी, क्विज प्रतियोगिता में मानवी को सम्मानित किया तथा इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाला देवी, करिमता तथा सैल्फ हैल्प ग्रुप करिश्मता व संगीता को भी सम्मानित किया गया।
 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured