थानेसर हल्के में नहरों, पुलों के निर्माण और जीर्णोद्घार की परियोजनाओं पर खर्च होगा 40 करोड़ का बजट

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

थानेसर हल्के में नहरों, पुलों के निर्माण और जीर्णोद्घार की परियोजनाओं पर खर्च होगा 40 करोड़ का बजट

थानेसर हल्के में नहरों, पुलों के निर्माण और जीर्णोद्घार की परियोजनाओं पर खर्च होगा 40 करोड़ का बजट


Kurukshetra News :  विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हल्का में नहरों, पुलों के निर्माण तथा जीर्णोद्घार की परियोजनाओं पर सिंचाई विभाग की तरफ से लगभग 40 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस बजट से ही गांव रावगढ के लोगों को भी ज्योतिसर मुख्य सडक़ से सीधी गांव को एंट्री दी जाएगी। इस गांव में जाने के लिए नहर पर नया पुल बनाया जाएगा और इस पुल के निर्माण पर 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा सेक्टर 7 आवास कार्यालय पर सिंचाई विभाग की परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर हल्का में सिंचाई विभाग से सम्बन्धित चल रही परियोजनाओं और 3 नई परियोजनाओं को लेकर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता गुरविन्द्र सिंह से बातचीत की और कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

विधायक ने कहा कि गांव रावगढ के लोगों को ज्योतिसर मुख्य मार्ग से होकर तंग रास्ते से गांव में जाना पडता था। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा था। इस गांव के लोगों की सुविधा को जहन में रखते हुए पिहोवा ज्योतिसर मार्ग से सीधे गांव को जाने के लिए एक रास्ते का निर्माण करने के लिए एक योजना बनाई गई। इस योजना के अनुसार पिहोवा रोड से गांव की तरफ जाने के लिए एक नया पुल बनाया जाएगा। इस पुल के निर्माण पर 2 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।


उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की तरफ से आरडी 550 सरस्वती फीडर के विकास कार्यों पर लगभग 13 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इसी के साथ ही ज्योतिसर तीर्थ से अंडर ग्राउंड पाईप लाईन बिछाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है और इस परियोजना पर सिंचाई विभाग की तरफ से 36 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है।

सिंचाई विभाग की तरफ से एसवाईएल नहर और नरवाना ब्रांच के ऊपर कैंथला और बारवा जाने के लिए नए पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल के निर्माण पर कुल 8 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया गया है। इस पुल का निर्माण होने से दर्जनों गांव के हजारों लोगों को फायदा होगा।

विधायक ने कहा कि सिंचाई विभाग की तरफ से पबनावा डिस्ट्रीब्यूट्री को मजबूत करने की योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस डिस्टीब्यूट्री को कुरुक्षेत्र से लेकर फरल गांव तक मजबूत करने पर 15 करोड़ 70 लाख का बजट खर्च किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 26 अक्टूबर 2023 को टेंडर खोले जाएंगे।

हल्का के लिए सिंचाई विभाग की तरफ से तैयार की जाएगी 3 नई परियोजनाएं
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हल्का के लोगों को बारिशों के दिनों में बाढ़ के पानी से निजात दिलवाने के लिए 3 नई परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। इसमें बचगांव से लेकर ज्योतिसर तक एसवाईएल के साथ-साथ ड्रेन की खुदाई की जाएगी और इसे चौड़ा किया जाएगा।

इसके अलावा एसवाईएल नहर के साथ जोगना खेडा,दबखेडी और नरकतारी से गुजर रहे लिंडा नाला को मजबूत किया जाएगा। इस नाले को मजबूती प्रदान करने के लिए स्टोन पिचिंग का कार्य करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि गावं दबखेडी को बचाने के लि नरवाना ब्रांच की मजबूती के लिए कार्य करवाएं जाएंगे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured