हरियाणा में किसानो की हुई बल्ले बल्ले , खाते में आये 275 करोड़ 16 लाख 2 हजार रुपये

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा में किसानो की हुई बल्ले बल्ले , खाते में आये 275 करोड़ 16 लाख 2 हजार रुपये

हरियाणा में किसानो की हुई बल्ले बल्ले , खाते में आये  275 करोड़ 16 लाख 2 हजार रुपये 


haryana Khabar : हरियाणा के 13 लाख 75 हजार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 15वीं किस्त द्वारा धनराशि दी गई है। 15 नवंबर तक, इन किसानों के खातों में 275 करोड़ 16 लाख 2 हजार रुपये जारी किए गए हैं।

हरियाणा के कृषि विभाग के अनुसार, इस योजना के तहत 13 लाख 75 हजार 801 किसान पात्र माने गए हैं, जिन्हें सम्मान निधि दी गई है। सम्मान राशि की सबसे अधिक राशि हिसार जिले के किसानों को मिली है, जिन्हें 22 करोड़ 99 लाख 78 हजार रुपये जारी किए गए हैं।

कृषि विभाग के अनुसार, अंबाला में 42 हजार 546, चरखी दादरी में 51 हजार 971, कुरूक्षेत्र में 56 हजार 793, पंचकूला में 15 हजार 532, गुरुग्राम में 19 हजार 948, झज्जर में 62 हजार 152, पानीपत में 39 हजार 772, जींद में एक लाख 14 हजार 352, फतेहाबाद में 66 हजार 512, करनाल में 66 हजार 245, सिरसा में 87 हजार 710, फरीदाबाद में 18 हजार 559, यमुनानगर में 52 हजार 620, भिवानी में एक लाख दो हजार 73, पलवल में 61 हजार 905, कैथल में 82 हजार 298, सोनीपत में 69 हजार 161, हिसार में एक लाख 14 हजार 989, महेंद्रगढ़ में 82 हजार 259, नूंह में 58 हजार 36, रेवाड़ी में 52 हजार 924 तथा रोहतक में 55 हजार 434 किसानों के खाते में सम्मान राशि डाली गई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसे किसानों के लिए प्रधानमंत्री का बड़ा उपहार बताया है और कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर किसानों की मदद कर रही है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured