इस दिन से रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें , यात्रीगण को मिलेगी राहत , इन रूट पर चलेगी ट्रेन

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

इस दिन से रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें , यात्रीगण को मिलेगी राहत , इन रूट पर चलेगी ट्रेन

इस दिन से रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें , यात्रीगण को मिलेगी राहत , इन रूट पर चलेगी ट्रेन


भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-कटरा-वाराणसी यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 16 अक्टूबर से कटरा-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन नंबर 04049/04050 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात साढ़े 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

वहीं, ट्रेन नंबर 04080/04079 नई दिल्ली वाराणसी-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन 6 से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

इसके अलावा ट्रेन नंबर 01654/01653 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 22 से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को कटरा से रात 11:20 बजे चलकर अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और UP के यात्रियों को बड़ी राहत स्पेशल ट्रेन चलने से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और UP के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन हरियाणा और यूपी के कई शहरों को कवर करेगी। ट्रेन का अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर लगभग 5 मिनट का ठहराव होगा।

दिल्ली- फिरोजपुर के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन रेलवे नई दिल्ली- फिरोजपुर कैंट के बीच भी 27 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन नंबर 04662 / 04661 फिरोजुपर-नई दिल्ली-फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1:25 बजे चलकर उसी दिन रात 11:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा दिल्ली- फिरोजपुर के बीच ट्रेन नंबर 04674/04673, 04650/04649, 02404/02403, 04680/04679 04670/04669 फिरोजपुर-दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured